पटना: बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार सूबे के मुखिया नीतीश कुमार को सवालों केे कठघरे में खड़ा कर रही है. रूपेश हत्याकांड के बाद विपक्ष और ज्यादा हमलावर हो गया है. क्राइम कंट्रोल को लेकर बयानबाजी जारी है. इसी बीच बिहार सरकार में मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव संतोष मांझी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोला है.


तेजस्वी को दी नसीहत


संतोष मांझी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुआ पूछा कि क्या दलितों को न्याय दिलाने उनके एजेंडे में नहीं है? इसके साथ ही उन्होंने तेजस्वी को नसीहत भी दी है कि वो जाति विशेष की राजनीति छोड़कर समाज की बात करें तभी वो जनता के नेता बन पाएंगे.


संतोष मांझी ने ट्वीट कर कही ये बात


दरअसल, बिहार सरकार में मंत्री संतोष मांझी ने सोमवार को ट्वीट कर जरिए तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी भाई भीम आर्मी से जुड़े एक दलित समाज के नेता की हत्या हुई है वहां भी जाएंगे? या दलितों को न्याय दिलाना आपके एजेंडें में नहीं? व्यक्ति विशेष और जाति विशेष की राजनीति छोड़कर समाज की बात किजिए तब जाकर आप जनता के नेता बन पाएंगें.


क्या है पूरा मामला?


बता दें कि पिछले बुधवार को बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कर्जा थाना क्षेत्र पकड़ी गांव में भीम सेना के पूर्व जिला अध्यक्ष रुनजीत की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी थी. मामूली विवाद में घटी इस घटना से नाराज लोगों ने जमकर बवाल काटा था. दरअसल, बुधवार की रात उक्त गांव निवासी रिंकू और रुणजीत उर्फ जॉन के भाई के बीच मामूली बात को लेकर लड़ाई हुई थी.


इसी क्रम में रुणजीत बीचबचाव करने वहां पहुंचा था. इसी दौरान रिंकू ने रुणजीत को चाकू मार दिया था. स्थानिय लोगों की मदद से उसे बैरिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया था.