Champions Of Change Bihar: बिहार के राज्यपाल ने खान सर को किया सम्मानित, शेखर सुमन और नीतू चंद्रा को भी मिला पुरस्कार
Khan Sir Awarded: चैंपियंस ऑफ बिहार अवार्ड से सम्मानित होने पर शिक्षक खान सर ने कहा कि राज्यपाल से यह पुरस्कार पाकर मैं बहुत खुश हूं. मैं देश के लिए काम करता रहूंगा.

Patna News: बिहार के सामाजिक विकास में योगदान देने वालों को सम्मानित करने के लिए 'चैंपियंस ऑफ चेंज बिहार' पुरस्कार का आयोजन पटना के ज्ञान भवन में किया गया, जहां राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कर्पूरी ठाकुर, डॉ. बिंदेश्वर पाठक (मरणोपरांत), शेखर सुमन, नीतू चंद्रा और खान सर (Khan Sir) सहित कई हस्तियों को पुरस्कार प्रदान किए. इस मौके पर बिहार की कई जानी मानी हस्तियां, विधायक और मंत्री भी मौजूद थे.
पुरस्कार विजेताओं से राज्यपाल ने क्या कहा?
चैंपियंस ऑफ चेंज बिहार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि सभी पुरस्कार विजेताओं से उम्मीद है कि वे बिहार में क्रांति लाएंगे यानी संदेशवाहक बनें और सहजता से बदलाव लाएं. कोई भी बदलाव सकारात्मक होना चाहिए. परिवर्तन का लाभ सबसे पहले वंचितों को मिलना चाहिए.
वहीं चैंपियंस ऑफ बिहार अवार्ड से सम्मानित होने पर यूट्यूबर और शिक्षक खान सर ने कहा, "राज्यपाल से यह पुरस्कार पाकर मैं बहुत खुश हूं. वह बहुत ही बौद्धिक व्यक्ति हैं. मैं देश के लिए काम करता रहूंगा."
Patna, Bihar: The 'Champions of Change Bihar' awards were held at Gyan Bhavan, Patna, honoring contributions to social development. Governor Arif Mohammad Khan presented awards to Karpoori Thakur, Dr. Bindeshwar Pathak (posthumous), Shekhar Suman, Neetu Chandra, and Khan Sir pic.twitter.com/OVDhWoRDe9
— IANS (@ians_india) March 17, 2025
चैंपियंस ऑफ बिहार अवार्ड से सम्मानित बिहार से ताल्लुक रखने वाले जाने माने हास्य कलाकार और अभिनेता शेखर सुमन ने कहा, "मुझे गर्व महसूस हो रहा है. यह बेहद खुशी की बात है। मेरे लिए, मुझे अपनी मातृभूमि पर सम्मानित किया गया है. मुझे उम्मीद है कि मैं मुझे दी गई जिम्मेदारी को पूरा करने में सक्षम हूं."
इन हस्तियों को भी किया गया सम्मानित
बिहार के राज्यपाल ने 'चैंपियंस ऑफ चेंज बिहार' पुरस्कार से भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर, पद्म विभूषण डॉ बिंदेश्वर पाठक, पद्म भूषण डॉ सी पी ठाकुर, मंत्री मंगल पांडे, रजी अहमद, संतोष कुमार, असदुल्लाह खान (शिक्षाविद) , गांधी संग्रहालय के निदेशक जय कृष्ण झा, शरद कुमार, गरिमा देवी सिकारिया, मधुलिका यादव, अभिषेक सिंह, अमिता सिंह, सुरेश झा, डॉक्टर अभिजीत कुमार को भी सम्मानित किया. इसमें कई मशहूर हस्तियों को यह सम्मान मरणोपरांत दिया गया है.
ये भी पढ़ें: मोहम्मद इजहार का IPL चेन्नई सुपर किंग्स में चयन होने पर मंत्री नीरज बबलू ने दी बधाई, चाचा ने क्या कहा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

