बिहार की 4 यूनिवर्सिटी में VC की नियुक्ति, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने लिया फैसला, देखिए लिस्ट
Bihar News: राजभवन के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंगथू की ओर से इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है. कहा गया है कि इन सभी कुलपतियों का जो कार्यकाल होगा वो तीन साल का होगा.
Bihar News: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने चार यूनिवर्सिटी में नए कुलपति की नियुक्ति की है. इनमें पूर्णिया, मुंगेर, नालंदा खुला विश्वविद्यालय और बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय शामिल हैं. गुरुवार (09 जनवरी) की सुबह ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल से जाकर मुलाकात की थी. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री से परामर्श के बाद यह फैसला राज्यपाल ने लिया है. नीचे पढ़िए पूरी लिस्ट.
किस विश्वविद्यालय में कौन वीसी बना?
इंद्रजीत सिंह को बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का वाइस चांसलर बनाया गया है. इसके अलावा संजय कुमार मुंगेर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर बनाए गए हैं. वहीं रविंद्र कुमार को नालंदा खुला विश्वविद्यालय का वाइस चांसलर बनाया गया है. इसके अलावा विवेकानंद सिंह को पूर्णिया यूनिवर्सिटी का वाइस चांसलर बनाया गया है.
इन सभी का तीन साल का होगा कार्यकाल
राजभवन के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंगथू की ओर से इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है. कहा गया है कि इन सभी कुलपतियों का जो कार्यकाल होगा वो तीन साल का होगा. जो नए वीसी बने हैं उनमें से संजय कुमार नालंदा खुला विश्वविद्यालय में प्रो वीसी थे. विवेकानंद सिंह एनआईटी में प्रो वीसी थे. प्रो. रविंद्र कुमार बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर में प्रो वीसी रह चुके हैं और वे वर्तमान में पटना विश्वविद्यालय के दर्शन विभाग के अध्यक्ष थे.
सुबह-सुबह मिलने पहुंचे थे नीतीश कुमार
बता दें कि आरिफ मोहम्मद खान ने बीते दो जनवरी को बिहार के 42वें गवर्नर के पद की शपथ ली थी. राज्यपाल बनने के बाद पहली बार आज (09 जनवरी) सीएम नीतीश कुमार उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे. करीब 11 बजे नीतीश कुमार मिलने के लिए गए थे. इस तरह अचानक सुबह-सुबह को लेकर पहले वजह सामने नहीं आई थी. औपचारिक मुलाकात ही माना जा रहा था.
यह भी पढ़ें- पशुपति पारस करेंगे दही-चूड़ा भोज, लालू-नीतीश के साथ गवर्नर को बुलाएंगे, चिराग के लिए क्या? जानें