Arif Mohammad Khan: बिहार के राज्यपाल ने लोगों को सुनाए संस्कृत के श्लोक, हॉल में बजने लगीं तालियां
Bihar Governor: राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि चाहे राज्यपाल हो, मंत्री हो या सांसद किसी को भी पद यह देखकर नहीं मिलता कि वह किस समुदाय से आता है. इसीलिए मिलता है कि वह भारत का नागरिक है

Governor Arif Mohammad Khan: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि ‘‘लंबे समय तक गुलामी के दौर’’ ने भारत के लोगों को उनके ‘‘शाश्वत सांस्कृतिक मूल्यों’’ के प्रति उदासीन बना दिया है जो राष्ट्र के सामने आने वाली सभी समस्याओं के समाधान की कुंजी हैं. आरिफ मोहम्मद खान ने यह टिप्पणी थिंक-टैंक ‘ग्रैंड ट्रंक रोड इनिशिएटिव’ (जीटीआरआई) के जरिए रविवार को आयोजित एक संवाद सत्र के दौरान की.
आरिफ मोहम्मद खान को संस्कृत में महारात
संस्कृत में महारात के लिए पहचाने जाने वाले आरिफ मोहम्मद खान ने इस मौके पर संस्कृत के कई श्लोक सुनाए. जिस पर वहां मौजूद लोग तालियां बजाने लगे. उन्होंने इस बात पर बल दिया कि वह खुद को एक विद्यार्थी के रूप में देखते हैं, न कि एक विद्वान के रूप में. उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि लंबे समय तक गुलामी सहने के कारण हमारे शाश्वत मूल्यों के प्रति हमारी उदासीनता बढ़ गई लेकिन हमारी विरासत हमें हमारी कई समस्याओं को हल करने की कुंजी प्रदान करती है.
राज्यपाल ने कहा, "राष्ट्रगान को ही देख लीजिए, जिसमें ‘जय’ जो जीत का संकेत देता है, लेकिन ‘विजय’ से अलग है जो दूसरे की अधीनता को दर्शाता है.’’ पिछले माह ही बिहार के राज्यपाल का पदभार संभालने वाले आरिफ मोहम्मद ने कहा, ‘‘यह नालंदा की भूमि है जो शिक्षा का प्राचीन केंद्र है. इसे आक्रमण में नष्ट कर दिया गया था, लेकिन, वहां से फैला ज्ञान नष्ट नहीं किया जा सका. यह आज भी जीवित है.’’
राज्यपाल ने अपनी जिम्मेदारियों को लेकर क्या कहा?
बाद में उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरा मानना है कि चाहे राज्यपाल हो, मंत्री हो या सांसद, सार्वजनिक जीवन में किसी को भी पद यह देखकर नहीं मिलता कि वह किस समुदाय से आता है, इसीलिए मिलता है कि वह भारत का नागरिक है. इसलिए, भले ही मैं जन्म से मुसलमान हूं, लेकिन मेरी जिम्मेदारियों को मेरी धार्मिक पहचान से नहीं जोड़ा जाना चाहिए.’’
आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, ‘‘मेरा यह भी मानना है कि किसी को भी इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए, जिससे उस जाति या समुदाय की चेतना को बढ़ावा मिले. जिससे वह संबंधित है, क्योंकि इससे आगे चलकर सामाजिक तनाव पैदा हो सकता है.’’
ये भी पढ़ेंः Pragati Yatra: औरंगाबाद में होगा रिंग रोड और मेडिकल कॉलेज का निर्माण, सीएम ने जिले को दी 116 योजनाओं की सौगात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

