जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में मोदनगंज प्रखंड क्षेत्र के ओकरी स्थित बीबीएम कॉलेज परिसर में दिवंगत पूर्व सांसद महेंद्र प्रसाद उर्फ किंग महेंद्र की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए बुधवार (27 दिसंबर) को राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर (Rajendra Arlekar) पहुंचे. उन्होंने प्रतिमा का अनावरण किया. इस मौके पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने उपस्थित जनसमूह से सियावर रामचंद्र के जयकारे भी लगवाए.


अयोध्या नहीं जाते हैं तो घर पर ही लें राम का नाम


इस मौके पर उपस्थित लोगों से उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का शुभारंभ होने जा रहा है. आप सब अयोध्या पहुंचकर राम मंदिर के शुभारंभ कार्य में भाग लेते हैं तो ठीक है नहीं तो आप घर बैठे हैं उस दिन तो भगवान राम का नाम लेते रहें, इससे आपके मन को शांति मिलेगी.



राज्यपाल के आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी ताकि किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने पूर्व सांसद एवं उद्योगपति महेंद्र प्रसाद उर्फ किंग महेंद्र की दूसरी पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया और पूर्व सांसद के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला.


इस अवसर पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति जो केंद्र सरकार के द्वारा लागू किया है गया है उसे शिक्षा नीति को अगर गंभीरता से अवलोकन किया जाएगा तो एक व्यवस्थित राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है. फिलहाल नई शिक्षा नीति को लागू करने में विभिन्न विश्वविद्यालय के कुलपतियों के द्वारा सार्थक प्रयास किया जा रहा है. यह निरंतर अगर चला रहा तो आने वाले दिन में एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण होगा और आने वाले दिनों में भारत एक विकसित राज्य बनेगा. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जो शिक्षित होता है वही अच्छे व्यक्तित्व का व्यक्ति होता है और अच्छे व्यक्तित्व का अगर व्यक्ति है तो अच्छे समाज का निर्माण निश्चित रूप से करता है.


यह भी पढ़ें- Anand Mohan News: पत्नी लवली संग CM नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे आनंद मोहन, JDU में कुछ होने वाला है बड़ा?