पटना: बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सर्च कमेटी की अनुशंसा के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से राजभवन में विमर्श के बाद राज्य के छह यूनिवर्सिटी में कुलपतियों की नियुक्ति की. राज्यपाल सचिवालय ने इस बात की जानकारी दी. मंगलवार (23 जनवरी) को राज्यपाल से सीएम ने मुलाकात की थी.
बी.एन. मंडल के कुलपति को किया गया नियुक्त
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से राजभवन में विमर्श के उपरांत राज्य के छह विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति की. एल.एन. मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति के पद पर प्रो. संजय कुमार चौधरी को नियुक्त किया गया है. के.एस.डी. संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति के पद पर प्रो. लक्ष्मी निवास पाण्डेय को नियुक्त किया गया है. बी.एन. मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के कुलपति के पद पर प्रो. बिमलेन्दु शेखर झा को नियुक्त किया गया है. बी.आर.ए. बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के कुलपति के पद पर प्रो. दिनेश चन्द्र राय को नियुक्त किया गया है.
राज्यपाल सचिवालय द्वारा अधिसूचना निर्गत कर दी गई है
जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के कुलपति के पद पर प्रो. परमेन्द्र कुमार बाजपयी को नियुक्त किया गया है. आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना के कुलपति के पद पर प्रो. शरद कुमार यादव को नियुक्त किया गया है. नवनियुक्त कुलपतियों का कार्यकाल उनके प्रभार-ग्रहण की तिथि से तीन वर्षों का होगा. इस संबंध में राज्यपाल सचिवालय द्वारा अधिसूचना निर्गत कर दी गई है. बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलने मंगलवार को अचानक राज्यपाल भवन पहुंचे. उनके साथ वित्त मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद थे. सीएम और राज्यपाल के बीच दोनों के बीच 40 मिनट तक मुलाकात हुई थी. इस मुलाकात को लेकर बिहार की राजनीति में खूब चर्चा हो रही थी.
ये भी पढ़ें: Patna News: केके पाठक के निर्देश की अनदेखी! पटना के DM ने 25 जनवरी तक 8वीं कक्षा के सभी स्कूल बंद रखने का दिया आदेश