(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar News: 'पंडित जवाहरलाल...', राज्यपाल आर्लेकर ने गोवा के बारे में 'अजीब' टिप्पणी को लेकर नेहरू की आलोचना की
Bihar Governor: बिहार के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने आरोप लगाया कि कुछ लोग गोवा और भारत के बीच अलगाव का भ्रम पैदा करना चाहते हैं. वहीं, इसके साथ ही उन्होंने पूर्व पीएम नेहरू के एक बयान की निंदा की.
Bihar News: बिहार के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने बुधवार को दावा किया कि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने एक बार गोवा के लोगों को ‘अजीब’ कहा था और कुछ लोग यह धारणा बनाना चाहते हैं कि पूर्व पुर्तगाली उपनिवेश का शेष भारत से कोई संबंध नहीं था. मूल रूप से गोवा के रहने वाले आर्लेकर ने यहां सैनिकों को ‘राखी’ भेजने के लिए आयोजित एक समारोह में यह बात कही.
राज्यपाल ने की सैन्य प्रशिक्षण की वकालत
राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने कहा कि सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले सभी लोगों के लिए सैन्य प्रशिक्षण अनिवार्य किया जाना चाहिए. इस समारोह में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि 'गोवा में भारतीयता या राष्ट्रवाद को लेकर गतिविधियां कम हो रही हैं, जिसके कारण अलग तरह के विचार सामने आ रहे हैं. कई लोग यह दिखाना चाहते हैं कि गोवा दूसरों से अलग है.'
आज मैंने कला अकादमी, पणजी गोवा में 'राखी सैनिक के नाम' कार्यक्रम में भाग लिया। हमारे सैनिकों के प्रति सम्मान और स्नेह प्रकट करने का यह अवसर विशेष था। उनकी वीरता और बलिदान को नमन! pic.twitter.com/xkpgJBTl9p
— Rajendra Arlekar (@rajendraarlekar) August 21, 2024
'गोवा भारत माता का एक अभिन्न अंग है'
बिहार के राज्यपाल ने दावा किया कि कई लोग यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि गोवा देश के बाकी हिस्सों से अलग है. हमारे पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने कहा था, ‘गोवा के लोग अजीब हैं’. वहीं, आगे उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता कि उन्होंने हममें क्या ‘अजीब’ देखा. हम ‘अजीब’ नहीं हैं. इस बात पर जोर देना जरूरी था कि गोवा ‘भारत माता’ का एक अभिन्न अंग है. बता दें कि बिहार के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर गोवा के पणजी में कला अकादमी के 'राखी सैनिक के नाम' कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे हुए थे.
ये भी पढे़ं: Bihar Social Register: बिहार में बनेगा 'सोशल रजिस्टर', नीतीश सरकार के इस कदम से लोगों को होगा बड़ा फायदा