पटना: सोमवार (27 फरवरी) को बिहार विधानमंडल के बजट सत्र की शुरुआत हुई. 28 फरवरी को बजट पेश होना है. बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के अभिभाषण से हुई. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Bihar Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) विधानसभा पहुंचे. सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने उनका स्वागत किया. राज्यपाल का अभिभाषण खत्म होने के बाद एक नजारा देखने लायक था.


लालू प्रसाद यादव का हालचाल पूछा


राज्यपाल ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का पीठ थपथपाया. इस दौरान तेजस्वी यादव ने झुक कर राज्यपाल को प्रणाम किया. दरअसल, अभिभाषण समाप्त होने के बाद राज्यपाल जब सदन से जा रहे थे तो उनकी नजर तेजस्वी यादव पर पड़ी. तभी तेजस्वी यादव आगे बढ़े और वह राज्यपाल को प्रणाम करने लगे. इसके बाद राज्यपाल ने डिप्टी सीएम का पीठ थपथपाया और लालू प्रसाद यादव की तबीयत के बारे में हालचाल जाना. इस पर तेजस्वी ने सब ठीक है कह कर जवाब दिया.



सदन में अन्य सदस्यों से भी मिले राज्यपाल


इस दौरान आगे बढ़ते हुए राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर सदन में मौजूद कुछ अन्य सदस्यों से भी मिले. सभी सदस्यों ने भी राज्यपाल को प्रणाम किया. बता दें कि आज सोमवार को बजट सत्र का पहला दिन था. मंगलवार 28 फरवरी को बिहार का बजट पेश होना है. यह बजट सत्र आज से शुरू होकर पांच अप्रैल तक चलेगा. कुल 22 बैठकें होंगी.


हाल ही में सिंगापुर से लौटे हैं लालू यादव


आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बीमार थे. किडनी समेत कई गंभीर बीमारियों से वो जूझ रहे थे. सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट के बाद वो भारत लौट चुके हैं. अभी दिल्ली में हैं. 25 फरवरी को उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रैली को संबोधित भी किया था. आरजेडी सुप्रीमो लगातार बीमार चल रहे थे. किडनी ट्रांसप्लांट के बाद वे कुछ स्वस्थ हैं. इसी को देखते हुए जब राज्यपाल की नजर तेजस्वी यादव से मिली और प्रणाम किया तो उन्होंने लालू का हालचाल पूछ लिया.


यह भी पढ़ें- Manish Sisodia News: मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर AAP नेताओं का बिहार में प्रदर्शन, बीजेपी ऑफिस के बाहर हंगामा