Nitish Kumar Swearing: जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार आज 7वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेंगे. उनके साथ उनका नया मंत्रिमंडल भी शपथ ले सकता है. इस मंत्रिमंडल में बीजेपी और जेडीयू के कई नए चहेरे भी देखने को मिल सकते हैं. यहां हम आपको नीतीश मंत्रिमंडल में बीजेपी और जेडीयू के संभावित चहेरों के नाम बता रहे हैं.
नीतीश मंत्रिमंडल में BJP के संभावित नाम- तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, प्रेम कुमार, नीतीश मिश्रा, नंदकिशोर यादव, कृष्ण कुमार, विजय सिन्हा, राणा रणधीर सिंह, प्रमोद कुमार, रामनारायण मंडल, नितिन नवीन, सम्राट चौधरी, संजीव चौरसिया.
नीतीश मंत्रिमंडल में JDU के संभावित नाम- विजय चौधरी, बिजेंद्र यादव, श्रवण कुमार, नरेंद्र नारायण यादव, लेसी सिंह, महेश्वर हजारी, संजय झा, अशोक चौधरी. इसके अलावा हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा से संतोष मांझी और विकासशील इन्सान पार्टी से मुकेश सहनी भी आज नीतीश मंत्रिमंडल में शपथ ले सकते हैं.
इस बार चुनाव में बीजेपी ने 74 सीटें जीती हैं जबकि जेडीयू की सीटें घटकर 43 रह गईं, इसलिए माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल में बीजेपी का ही दबदबा होगा. सूत्र बता रहे हैं कि जेडीयू कोटे से 12 मंत्री बनाए जा सकते हैं जबकि बीजेपी कोटे से 18 से 20 मंत्री बन सकते हैं.
छह बार मुख्यमंत्री रहे, अब 7वीं बार की बारी
पहली बार नीतीश कुमार 3 मार्च 2000 को बिहार के मुख्यमंत्री बने थे, लेकिन सिर्फ 7 दिनों तक मुख्यमंत्री रह पाए. उनकी सरकार गिर गई और समता पार्टी की सरकार बनी थी. दूसरी बार 24 नवंबर 2005 को बिहार के मुख्यमंत्री बने. तीसरी बार 26 नवंबर 2010 को बिहार के मुख्यमंत्री बने. (इसके बाद 2014 में लोकसभा चुनाव हुआ, इसमें जेडीयू की करारी हार हुई. इसके बाद नीतीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया. तब जीतन राम मांझी पहली बार बिहार के मुख्यमंत्री बने.)
चौथी बार 22 फरवरी 2015 को बिहार के मुख्यमंत्री बने. 20 नवंबर 2015 को पांचवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने. छठी बार 27 जुलाई 2017 को बिहार के मुख्यमंत्री बने. बता दें कि 1994 में वे लालू प्रसाद यादव से अलग होकर नीतीश ने ख़ुद की समता पार्टी बनाई, ,साल 2005 में समता पार्टी का जनता दल से विलय करके जनता दल (यूनाइटेड) बनाई थी.
ये भी पढ़ें-
Nitish Kumar: दवाई की पुड़िया बनाते-बनाते राजनेता बनने के ख्वाब देखने लगे थे नीतीश, 7वीं बार सीएम बनने जा रहे हैं