बिहार: BJP के 7, JDU के 5 विधायक मंत्रिमंडल में हो सकते हैं शामिल, तारकिशोर और रेणु देवी का डिप्टी सीएम बनना तय
जेडीयू के पांच विधायक मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं. इसमें से तीन पुराने चहेरे होंगे और दो नए चहेरे होंगे. विधानसभा में जेडीयू की तरफ से स्पीकर विजय यादव अब मंत्रिमंडल में शामिल होंगे.
पटना: बिहार में आज नीतीश मंत्रिमंडल का शपथग्रहण समारोह है. एबीपी न्यूज को सूत्रों से जानकारी मिली है कि 7, 5, 1, 1 के फॉर्मूले से नीतीश मंत्रिमंडल का गठन हो सकता है. यानी कि बीजेपी कोटे से 7 मंत्रियों को शपथ लेना है, जेडीयू कोटे से 5 और हम-वीईपी पार्टी से 1-1 मंत्री को शपथ लेना है.
जेडीयू के पांच विधायक मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं. इसमें से तीन पुराने चहेरे होंगे और दो नए चहेरे होंगे. विधानसभा में जेडीयू की तरफ से स्पीकर विजय यादव अब मंत्रिमंडल में शामिल होंगे. इससे ये जाहिर है अब विधानसभा में बीजेपी का ही स्पीकर होगा. जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष और पिछली सरकार में मंत्री रहे अशोक चौधरी भी शपथ ले सकते हैं. 74 साल के बिजेंद्र यादव एक बार फिर मंत्रिमंडल में शामिल होंगे. इसके अलावा मेवालाल चौधरी और शीला कुमारी पहली बार मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं.
बीजेपी की तरफ से अभी 2 नाम फाइनल सूत्रों से जानकारी मिली है कि नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए बीजेपी की तरफ से अभी नाम फाइनल हुए हैं. बाकी नामों पर चर्चा चल रही है. एक तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी. ये दोनों नेता ही बिहार के उपमुख्यमंत्री भी होंगे. सुशील कुमार मोदी का पत्ता कट चुका है.
इसके अलावा हम पार्टी के अध्यक्ष जीतनराम मांझी के संतोष सुमन पहली बार मंत्री पद की शपथ लेंगे. वह विधायक नहीं, बल्कि एमएलसी हैं. एमएलसी होने के नाते उन्हें शपथ दिलाई जाएगी. वहीं वीआईपी के सुप्रीयों खुद मंत्रिमंडल में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें- बिहार में नया राज: छूट गया नीतीश के लक्ष्मण का साथ, जाने सुशील मोदी के वनवास की वजह Nitish Kumar: दवाई की पुड़िया बनाते-बनाते राजनेता बनने के ख्वाब देखने लगे थे नीतीश, 7वीं बार सीएम बनने जा रहे हैं