Nitish Kumar Swearing In LIVE Update: नीतीश कुमार ने ली बिहार के CM पद की शपथ, मुकेश सहनी और संतोष मांझी भी बने मंत्री
बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार ने सातवीं बार CM पद की शपथ ली. इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा मौजूद रहे.
बीजेपी के कोटे से रामसूरत राय ने मंत्री पद की शपथ ली. वह दूसरी बार विधायक बने हैं. औराई से विधायक हैं. CPI के मोहम्मद आफताब को हराया है.
अब बिहार सरकार में मंत्री पद की शपथ मंगल पांडे ने ली है. वह 2012 से MLC हैं. वह पिछली सरकार में भी मंत्री रहे हैं.
10वें नंबर पर मुकेश सहनी मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं. वह VIP पार्टी के अध्यक्ष हैं.
नौवें नंबर पर संतोष सुमन मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं. वह जीतन राम मांझी के बेटे हैं. वह HAM के MLC हैं.
सातवें नंबर मेवालाल चौधरी मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं. वह मुंगेर के तारापुर से जेडीयू विधायक हैं. उनकी पत्नी बी विधायक रह चुकी हैं. वह 67 साल के हैं.
बीजेपी की रेणू देवी ने मंत्री पद की शपथ ली. वह बीजेपी कोटे से मंत्री हैं. 60 साल की रेणू बेतिया से जीती हैं. वह बीजेपी बिधानमंडल दल की नेता रह चुकी हैं. अति पिछड़ी जाति से आती हैं.
अमित शाह और जेपी नड्डा राजभवन पहुंच गए हैं. नीतीश कुमार और देवेंद्र फडनवीस पहले से पहुंचे हुए हैं. अब बस राज्यपाल के पहुंचने का इतंजार हो रहा है फिर शपथ ग्रहण समारोह आरंभ होगा.
नीतीश सरकार के मंत्रीमंडल में इस बार जातिय समीकरण देखें तो खबरों के मुताबिक पिछड़ा जाति से चार अति पिछड़ा जाति से 3 वैश्य से 1, सवर्ण से 4, दलित कोटे से तीन मंत्री शपथ लेंगे जबकि मुस्लिम कोटे से एक भी मंत्री नहीं और केवल दो महिला मंत्री कैबिनेट में शपथ लेंगी.
मधुबनी के फुलपरास से विधायक शीला कुमारी ने कहा है कि नीतीश कुमार के बदौलत हम यहां हैं. उनका सोच और विजन देख कर उनके साथ काम करना हमारे लिए गौरव की बात हैं. बता दें कि शीला कुमारी JDU कोटे से संभावित मंत्री हैं, जो आज शपथ लेंगी.
अब से कुछ ही वक्त बाद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. राज्यभवन में तैयारी पूीरी कर ली गई है. गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जल्द पहुंचने वाले हैं. इन सबके बीच अभी भी कयास लगाए जा रहे हैं कि उप-मुख्यमंत्री कौन होगा. हालांकि बीजेपी की ओर से तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी आदि के नामों पर चर्चा हो रही है.
आज होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए राजभवन के मंडपम में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. अब मंत्री पद को लेकर खूब कयास लगाए जा रहे हैं.
आज नीतीश कुमार सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के लगभग आधा दर्जन या इससे थोड़े ज्यादा नए चेहरे मंत्री के पद की शपथ ले सकते हैं. पर इस बार किसी मुस्लिम चेहरे को जगह नहीं दी गई है.
बिहार में विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के लिए आज आयोजित होने वाले कार्यक्रम का बहिष्कार करेगा. कांग्रेस ने भी कार्यक्रम का बहिष्कार करने का फैसला किया है. कांग्रेस का कहना है कि जनमत चोरी करके सरकार बन रही है.
सूत्रों के अनुसार बिहार की नई विधानसभा में स्पीकर बीजेपी का होगा. इसके लिए नंद किशोर यादव का नाम सामने आ रहा है. आज नीतीश कुमार सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
बिहार विधान सभा चुनाव के संपन्न होने के बाद आज नीतीश कुमार सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के राजेंद्र मंडप में शाम साढ़े चार बजे होगा. नीतीश कुमार के साथ नए कैबिनेट के कई मंत्री भी शपथ लेंगे. इसी बीच शपथ से पहले तारकिशोर प्रसाद और भूपेंद्र यादव नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे हैं.
राजग ने चुनाव में कुल 125 सीटें हासिल की हैं, लेकिन इसमें जदयू के हिस्से में सिर्फ 43 सीटें ही आई हैं जबकि भाजपा ने 74 सीटें जीती हैं. ऐसे में सूत्रों का कहना है कि विधायकों की संख्याबल के आधार पर इस मंत्रिमंडल में भाजपा कोटे से मंत्रियों की संख्या अधिक होगी.
जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष और पिछली सरकार में मंत्री रहे अशोक चौधरी भी नीतीश कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ लेंगे. अशोक महादलित समुदाय से आते हैं. अशोक पहले कांग्रेस में रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी एक बेहतरीन नेता हैं उनकी कमी खलेगी.
बैकग्राउंड
जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार आज शाम साढ़े चार बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बिहार के 37वें मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार शपथ लेंगे. पहली बार नीतीश कुमार 3 मार्च 2000 को बिहार के मुख्यमंत्री बने थे, लेकिन 7 दिनों में ही उनकी सरकार गिर गई थी. दूसरी बार 24 नवंबर 2005 को बिहार के मुख्यमंत्री बने. तीसरी बार 26 नवंबर 2010 को बिहार के मुख्यमंत्री बने. (इसके बाद 2014 में लोकसभा चुनाव हुआ, इसमें जेडीयू की करारी हार हुई. इसके बाद नीतीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया. तब जीतन राम मांझी पहली बार बिहार के मुख्यमंत्री बने.)
चौथी बार 22 फरवरी 2015 को बिहार के मुख्यमंत्री बने. 20 नवंबर 2015 को पांचवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने. छठी बार 27 जुलाई 2017 को बिहार के मुख्यमंत्री बने. बता दें कि 1994 में वे लालू प्रसाद यादव से अलग होकर नीतीश ने ख़ुद की समता पार्टी बनाई, ,साल 2005 में समता पार्टी का जनता दल से विलय करके जनता दल (यूनाइटेड) बनाई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -