Gram Raksha Dal Protest: पटना में अपनी मांगों को लेकर ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र सोमवार (11 नवंबर) को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए पहुंच रहे थे, लेकिन रास्ते में आवास से करीब 100 मीटर की दूरी पर ही पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोक दिया. सभी ग्राम रक्षा दल को डंडे का भय  दिखाकर खदेड़ दिया गया. करीब 50 की संख्या में पुलिस मित्र मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन करने जा रहे थे.


ग्राम रक्षा दल ने सरकार के दी चेतावनी


सीएम आवास तक जाने से रोके जाने के बाद ग्राम रक्षा दल कर्मियों ने चेतावनी दी है कि बिहार विधानसभा उपचुनाव में हमलोग सरकार का विरोध करेंगे. साथ ही आगामी शीतकालीन सत्र में भी सरकार के विरोध में हंगामा करेंगे. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांव में होने वाले आपराधिक घटनाओं पर नजर रखने के लिए चौकीदार के अलाव हर पंचायत में एक-एक ग्राम रक्षा दल रखने का निर्णय लिया था और दलित समुदाय से आने वाले लोगों को ग्राम रक्षा दल बनाया गया था.


इसका नाम मुख्य रूप से बिहार राज्य दलपती एवं ग्राम रक्षा दल भी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका नाम पुलिस मित्र भी रखा था. बहाली के समय ग्राम रक्षा दल को वर्दी भी दी गई थी, लेकिन मानदेय मात्र 4000 रुपये दिए गए थे. उसके बाद मानदेय बढ़ोतरी नहीं की गई. इन लोगों का काम ग्राम में हो रहे अपराधों को थाना अध्यक्ष को सूचना देना है. ग्राम रक्षा दल के कर्मियों ने बताया कि हम लोग का जोखिम भरा काम है. हम लोग सूचना देते हैं थाना प्रभारी मैनेज कर देते हैं और हम लोग से विवाद हो जाता है, उसके बाद भी हमें मात्र 4000 मिलते हैं.


कई बार कर चुके हैं मानदेय बढ़ाने की मांग


ग्राम रक्षा दल को मानदेय बढ़ाने सहित 11 सूत्री मांग को लेकर के कई बार इन लोगों ने हंगामे भी किए हैं. गर्दनीबाग में धरने भी दिए हैं. फरवरी 2024 में करीब 5000 की संख्या में ग्राम रक्षा दल पहुंचे थे. बीजेपी कार्यालय का घेराव किया था, जिस पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं थीं, लेकिन अभी तक इन लोगों की मांग पूरी नहीं हुई है और इसको लेकर मुख्यमंत्री आवास ये लोग पहुंच गए.


ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: क्या से क्या हो गया..., आखिरकार खाली करना ही पड़ा पशुपति पारस को बंगला, अब आगे?