'बिहार में महागठबंधन की सरकार खत्म! सिर्फ औपचारिक घोषणा बाकी', पढ़िए आरसीपी सिंह की चौंकाने वाली खबर
Bihar Politics: बिहार की राजनीति गर्म है. कभी सुधाकर सिंह तो कभी शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान से बवाल हो रहा है. अब जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष के बयान से घमासान मच गया है.
पटना: बिहार की सियासत में इन दिनों बयानों से 'महाभारत' जारी है. आरजेडी के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) अलग राह पर चल रहे हैं तो वहीं शिक्षा मंत्री (Bihar Education Minister) चंद्रशेखर (Chandrashekhar) ने हाल ही रामचरितमानस (Ramcharitmanas) पर बयान देकर देश भर में बवाल मचा दिया. यह सब अभी धीर-धीरे समाप्त ही हो रहा था कि मंगलवार को उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने डील वाली राजनीति की बात छेड़ दी. इन सबके बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने मंगलवार को एक बड़ा बयान दिया है.
'दोनों पार्टियां एक-दूसरे को देख रहीं'
आरसीपी सिंह ने मंगलवार को मीडिया को बयान दिया कि बिहार में सात पार्टियों की जो महागठबंधन की सरकार है ये समाप्त हो चुकी है. दोनों जो मुख्य पार्टियां हैं आरजेडी और जेडीयू इनके कैसे-कैसे बयान सामने आ रहे हैं, इसलिए गठबंधन समाप्त हो चुका है. अब उसकी मात्र घोषणा बाकी है. दोनों पार्टियां एक-दूसरे को देख रही हैं. कौन पहले ब्लिंक करता है, वही हाल है.
आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार में सरकार है ही नहीं. महागठबंधन ने एक भी कार्यक्रम नहीं बनाया. कोई विचारधारा नहीं बची. कोई कार्यक्रम नहीं बचा तो कैसी सरकार? कैसी पार्टी? कुछ बचा ही नहीं है. सब कुछ समाप्त हो गया है.
नीतीश कुमार फेल हो चुके: आरसीपी सिंह
नीतीश कुमार पर हमला करते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि उनकी एक पहचान थी. अब उनको क्या कमजोर करना है. वो पूरी तरीके से फेल हो चुके हैं. अपने बारे में बात करते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि किसी की औकात नहीं कि मुझे दरकिनार कर दे. एक बात जान लीजिए कि नीतीश कुमार किसी का उपयोग करके उससे अपना रास्ता अलग करने में नंबर एक हैं.
यह भी पढ़ें- VIDEO: 'महागठबंधन बनते समय RJD से डील हुई है', कुशवाहा ने खोली 'सरकार' की पोल, ललन सिंह से मांगा जवाब