पटना: बिहार में आज एनडीए नीतीश कुमार की अगुवाई में सरकार बनने जा रही है. राजभवन में शाम के साढ़े चार बजे मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार शपथ लेंगे. लेकिन, उनके शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष का कोई भी दल शामिल नही होगा. आरजेडी,कांग्रेस और वामदलों ने इस शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है.बताते चलें कि आरजेडी ने बीजेपी और जेडीयू पर चुनाव में धांधली का आरोप लगाया था. विपक्ष लगातार मतगणना में हेराफेरी का आरोप लगाता आ रहा है. विपक्ष का कहना है कि 130 सीटों पर महागठबंधन में शामिल दलों की जीत हुई थी.इसको लेकर विपक्ष ने चुनाव आयोग का भी दरवाजा भी खटखटाया था.और अब खबर ये है कि राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव पटना में होने वाले एनडीए के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे.राजद के स्टैंड पर ही कांग्रेस भी कायम है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने भी कहा है कि शपथ ग्रहण समारोह में नहीं होंगे शामिल साथ हीं यह भी कहा है कि वह इस मुद्दे पर महागठबंधन के बड़े घटक यानी राजद के फैसले पर साथ है.
दरअसल, एनडीए में सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी को 74 सीटें मिली हैं. नीतीश कुमार के जेडीयू को 43 सीटें मिली हैं. वहीं, महागठबंधन में आरजेडी को 75 सीटें मिली हैं और वह इस बार सदन में सबसे बड़ी पार्टी है. वहीं, महागठबंधन के दलों में कांग्रेस को 19 और वाम दलों को 16 सीटों पर जीत मिली थी.
बिहार: नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण का विपक्ष करेगा बहिष्कार, RJD, कांग्रेस और वामदलों के नेता समारोह में नहीं होंगे शामिल
रजनी शर्मा
Updated at:
16 Nov 2020 02:43 PM (IST)
आरजेडी,कांग्रेस और वामदलों ने इस शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है.बताते चलें कि आरजेडी ने बीजेपी और जेडीयू पर चुनाव में धांधली का आरोप लगाया था.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -