पटना: बिहार की महागठबंधन सरकार में जमकर ट्विटर वार चल रहा. दोनों पार्टी के नेता मंत्री ने एक दूसरे को ही निशाने पर ले लिया है. बिहार के शिक्षा मंत्री द्वारा जारी एक ट्वीट के बाद से घमासान मचा है. सोमवार को शिक्षा मंत्री ने एक ट्वीट किया था जिसमें लिखा था शिक्षित बिहार, तेजस्वी बिहार. उनकी इस ट्वीट पर अब जेडीयू के नेता नीरज कुमार ने जवाब दिया है. उन्होंने एक पोस्टर शेयर की है जिसमें लिखा है बढ़ता बिहार, नीतीश कुमार.
जेडीयू आरजेडी का ट्विटर वार
रामचरितमानस पर शुरू हुई महाभारत को लेकर बीजेपी ने जमकर हमला बोला. शिक्षा मंत्री निशाने पर थे. उन्होंने ये बयान दिया था. इस बयान के बाद बीजेपी के साथ साथ महागठबंधन की दो बड़ी पार्टी आरजेडी और जेडीयू में भी घमासान की स्थिति उत्पन्न हो गई. दोनों ही पार्टियों के नेता आपस में एक दूसरे को ट्वीट के जरिए जवाब दे रहे हैं. शिक्षा मंत्री ने एक ट्वीट पिन किया है जो कि साल 2022 अगस्त का है. जब महागठबंधन की सरकार बनी थी. उसमें लिखा है कि उन्नत शिक्षा- शैक्षणिक सुधार, हमारा संकल्प यशस्वी बिहार. अब इन ट्वीट्स को लेकर कई तरह के सियासी मायने निकाले जा रहे.
रामचरितमानस पर महाभारत और अब ट्विटर वार
शिक्षा मंत्री के दोनों ट्वीट कहीं न कहीं तेजस्वी के मुखिया बनने को लेकर इशारा कर रहे हैं, लेकिन जेडीयू के नेता ये कत्तई मानने को तैयार नहीं हैं. वो अपने नेता नीतीश कुमार को ही बिहार के मुखिया मानेंगे. आरजेडी और जेडीयू के बीच छिड़ी ट्विटर जंग में अब तरह तरह के बयान भी सामने आएंगे. शिक्षा मंत्री को लेकर दोनों पार्टियां ही आमने सामने हैं. पार्टी के नेता प्रवक्ता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे कि वो बीजेपी के एजेंडा पर कार्य कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Watch: JDU-RJD में बढ़ी तनातनी! नीतीश कुमार का बड़ा बयान, कहा- किसी भी धर्म में दखल नहीं देना चाहिए