गोपालगंज: कोरोना काल में शादियों में 50 लोगों के ही शामिल होने की अनुमति है. डीजे और ऑर्केस्ट्रा पर पूर्ण रूप से पाबंदी है. लेकिन सरकारी आदेश के बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं हैं. महामारी में भी शादियों में ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया जा रहा है. नतिजतन हर्ष फायरिंग और बारातियों के उपद्रव की घटनाएं बढ़ी हैं. ताजा मामला बिहार के गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के रतनसराय का है, जहां बुधवार की रात आई बारात ने जमकर उपद्रव मचाया.


फेवरेट गीत को लेकर उपद्रव


दरअसल, मनोरंजन के लिए दूल्हा पक्ष की ओर से बारात में ऑर्केस्ट्रा पार्टी को बुलाया गया था. बारात जैसे ही लड़की के दरवाजे पर लगी. ऑर्केस्ट्रा में फेवरेट गीत को लेकर उपद्रव शुरू हो गया. इस दौरान बरातियों की गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई और फायरिंग कर हथियार भी लहराये गए. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक बार-बालाओं को पिस्तौल दिखकर झूम रहा है. हालांकि, इस वायरल वीडियो की पुष्टि एबीपी न्यूज नहीं करता है. 


कई वाहनों के शीशे तोड़ दिए


फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में वीडियो के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर उपद्रवियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस की जांच में ये बात सामने आई कि बारात मांझा थाने के लंगटुहाता गांव निवासी रामचंद्र महतो के बेटे गणेश महतो की थी, जो बरौली थाने के रतनसराय वार्ड-14 में कलम महतो के घर आई थी. बारात में नाच-गाने के दौरान बरातियों और गांव के कुछ युवकों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद दो स्कॉर्पियों समेत कई वाहनों के शीशे तोड़ दिए गए.


पुलिस की मौजूदगी में शादी 


घटना की सूचना बरौली थाने की पुलिस को दी गई. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, तब तक उपद्रवी फरार हो गए. पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ाते हुए रतनसराय में देर रात गश्ती की, जिसके बाद शादी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार साह का कहना है कि मामले में लिखित आवेदन मिली है, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर दोषी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.


यह भी पढ़ें -


RCP सिंह ने PM मोदी और CM नीतीश को अब तक नहीं कहा 'थैंक्यू', मुख्यमंत्री ने भी साध ली है चुप्पी


नीतीश कुमार पर भड़के चिराग पासवान, कहा- 'मेरा अपमान करने के लिए पारस पर राजी हुए मुख्यमंत्री'