Bihari Boy Get Married With Hungary Girl: बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार (09 जुलाई) को एक ऐसी शादी हुई कि प्रदेश में उसकी चर्चा खूब हो रही है. बिहार के छपरा के रहने वाले युवक ने हंगरी की लड़की से पटना के राजीव नगर स्थित एक उत्सव हॉल में प्रेम विवाह किया. हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी हुई. इस शादी में मटकोर, हल्दी, संगीत सब कुछ हुआ. शादी में आए मेहमान भी इस विवाह को देखकर बोल उठे भाई वाह.


कैसे हुआ दोनों के बीच प्यार?


छपरा के दिघवारा प्रखंड के रामदास चक निवासी सुनील कुमार सिंह एवं सुलोचना देवी के पुत्र अमन कुमार हंगरी में होटल मैनेजमेंट और शिप मैनेजमेंट करने के बाद व्यवसाय में लगे हैं. वहीं हंगरी की रहने वाली विवियान जावरस हंगरी की सरकारी स्कूल में म्यूजिक शिक्षिका हैं. पिछले करीब चार वर्षों से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है. विवियन को भारतीय संस्कृति ने प्रभावित किया. उनकी चाहत थी कि भारत में उनकी शादी हिंदू रीति-रिवाज से हो. ऐसे में जब दोनों परिवार के बीच शादी की बात तय हो गई तो दुल्हन विदेश से बिहार पहुंच गई.



पटना में हुई शादी में मटकोर, हल्दी, मेहंदी, संगीत सारे कार्यक्रम हुए. वर पक्ष के साथ कन्या पक्ष के लोगों ने भी भाग लिया. बारात लगी और द्वार पूजा की रस्म भी पूरी की गई है. शादी में गांव से पंडित और हजाम भी बुलाए गए. इस तरह हिंदू रीति-रिवाज से विवाह संपन्न कराया गया.


विदेशी दुल्हन से शादी कर दूल्हे ने क्या कहा?


दूल्हे अमन कुमार ने बताया कि परिवार के लोगों की सहमति पहले नहीं थी. बाद में काफी प्रयास के बाद लोग मान गए. इसके बाद यह तय हुआ कि शादी बिहार में की जाएगी. फिर भारतीय संस्कृति से रिति-रिवाज के साथ शादी हुई. शादी से पहले दूल्हे ने अपने गांव में एक पौधा लगाकर मिसाल पेश की. वहीं दुल्हन ने कहा कि हिंदी आती है. यहां (भारत) के बारे में बहुत कुछ वो जानती हैं. उन्हें भारत और यहां की महिलाओं के ट्रेडिशनल लुक उन्हें बेहद पसंद है.


तरैया के भगवतपुर निवासी दूल्हे के फुफेरे भाई अभिमन्यु कुमार मनीष ने कहां कि समय बदल गया है. परिवार और अभिभावक भी बच्चों की खुशियों में अपनी खुशियां तलाश रहे हैं. सबसे ज्यादा खुशी की बात ये है माता-पिता भी सहमति थे. रजामंदी से भारतीय संस्कृति के अनुसार यह शादी हुई है.


यह भी पढ़ें- जब जोड़ेंगे हाथ-पैर... पूरा होगा अधूरा विकास! CM नीतीश कुमार इंजीनियर के आगे झुके, IAS ने रोका, क्या है मामला?