आरा: बिहार के आरा जिले के सदर अस्पताल में मंगलवार को ओपीडी परिसर में सेना बहाली के लिए कोरोना जांच कराने आए छात्रों पर सुरक्षाकर्मियों ने जमकर लाठियां बरसाईं. इस मारपीट में एक छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हादसे में उसके दाहिने पैर के जांघ की हड्डी दो टुकड़ों में टूट गयी. ऐसे में उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया. इस दौरान सदर अस्पताल के ओपीडी परिसर में काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही.


आर्मी बहाली की परीक्षा में होना था शामिल 


मिली जानकारी अनुसार जख्मी छात्र मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेलडुमरा गांव निवासी योगी सिंह का बेटा अंकित कुमार है. घटना के संबंध में जख्मी छात्र ने बताया कि कल उसे आर्मी बहाली की परीक्षा में शामिल होना था. इस बाबत वो कोरोना टेस्ट कराने गया था, क्योंकि उसे सर्टिफिकेट जमा करनी थी. सुबह से ही वो लाइन में लगा था. इसी बीच कुछ बच्चे हंगामा करने लगे.


हंगामे के बाद चार-पांच की संख्या में सदर अस्पताल के सुरक्षाकर्मी आए और लाठियां बरसानी शुरू कर दी. उनकी पिटाई से उसका पैर टूट गया. वहीं, प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बताया कि सुरक्षाकर्मी एकाएक आए और बेरहमी से छात्रों पर लाठी बरसाने लगे, जिसमें कई छात्र जख्मी हुए और कई गिरते-पड़ते भाग गए.


सिविल सर्जन ने कही कार्रवाई की बात 


इधर, घटना की सूचना मिलते ही भोजपुर सिविल सर्जन एलपी झा सदर अस्पताल पहुंचे और जख्मी छात्र से घटना की जानकारी ली. छात्र से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है. जो भी सुरक्षाकर्मी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उसे हटा दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें -


बिहार के इन जिलों में कोरोना फिर से पसार रहा पांव, विभाग ने 'होम टू होम' जांच करने का दिया आदेश

CM नीतीश ने तेजस्वी के आरोपों पर किया पलटवार, कहा- बोलने वाले बोलते रहें, काम होता रहेगा