दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले में चाय की आदत ने दो लोगों की जान बचा ली. दरअसल, जिले के एनएच-57 पर दिल्ली मोड़ बस स्टैंड के पास गुरुवार को एक स्कूटी में आग लग गई. स्कूटी सवार इकबाल मुजफ्फरपुर का रहने वाला है और वो गुरुवार को सुपौल जिला के सिमराही से वापस अपने घर मुजफ्फरपुर जा रहा था. इसी दौरान जैसे ही वो दरभंगा पहुंचा उसने एक चाय की दुकान पर अपनी गाड़ी रोकी और चाय पीने लगा. 


अचानक स्कूटी में लग गई आग


चाय पीने के बाद वो स्कूटी की तरफ बढ़ ही रहा था कि उसने देखा कि स्कूटी से धुंआ उठ रहा है. वो कुछ समझ पाता तब तक गाड़ी में आग लग चुकी थी और फिर देखते-देखते उसकी आंखों के सामने पूरी गाड़ी जल कर राख हो गई. इस संबंध में युवक ने कहा कि वो घूम-घूमकर चश्मा बेचता है. इसी काम के लिए वो आज भी निकला था. 


Madhepura News: पिता को भिजवाया जेल तो बेटे ने कर दी JDU नेता की हत्या, मधेपुरा में रीक्रिएट हुआ क्राइम सीन


युवक ने बताया कि उसके साथ उसका एक दोस्त भी गाड़ी पर सवार था. ऐसे में दोनों ने सोचा कि पहले चाय पी लेते हैं, तब आगे जाएंगे. लेकिन इसी बीच ये घटना हो गई. भगवान का शुक्र है कि दोनों जिंदा बच गए. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मब्बी ओपी की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि जब तक वे मौके पहुंची तब तक गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी. गाड़ी का पेपर भी गाड़ी के साथ नष्ट हो गया है.


इधर, पीड़ित का कहना है कि अगर स्थानीय चाहते तो उसकी स्कूटी को जलने से बचा सकते थे. लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की. सभी केवल घटना का वीडियो बनाते रहे. 


यह भी पढ़ें -


President Election: नीतीश का नाम रेस में है, जानिए- कई अचड़नों के बावजूद राजेंद्र प्रसाद कैसे बने राष्ट्रपति? इस पद तक जाने पहले और आखिरी बिहारी


Raid in Jails: बिहार के सिवान, बेगूसराय समेत कई जेलों में एक साथ छापेमारी, कैदियों के बीच मचा हड़कंप, एक्शन मोड में अधिकारी