(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hajipur News: हाजीपुर में 11 हजार वोल्ट के तार से सटा DJ सिस्टम, नाबालिग समेत 9 कांवड़ियों की मौत
Hajipur Kanwar Yatri Died: यह घटना हाजीपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव की है. सभी मृतकों की पहचान कर ली गई है. घटना की पुष्टि एसडीओ महेंद्र बैठा ने की है.
Hajipur News: बिहार के हाजीपुर में करंट लगने से 9 कांवड़ियों की मौत हो गई. इसमें एक नाबालिग भी शामिल है. घटना रविवार (04 अगस्त) देर रात की है. 11 हजार वोल्ट के तार से डीजे सिस्टम सट गया जिससे यह हादसा हो गया. आग लगते ही डीजे ट्रॉली धू-धू कर जल गई. यह पूरा मामला हाजीपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव का है. मौके पर जिले के तमाम वरीय अधिकारी, पुलिस, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची.
हरिहरनाथ मंदिर जाकर करने वाले थे जलाभिषेक
घटना के संबंध में जानकारी सामने आई है कि ये सभी कांवड़िया पहलेजा घाट से गंगाजल लेकर बाबा हरिहरनाथ मंदिर जाने वाले थे और सावन की तीसरी सोमवारी पर आज (05 अगस्त) जलाभिषेक करने वाले थे. रास्ते में इस तरह की घटना हो गई. रात के 11 बजे गांव से ये लोग निकल ही रहे थे कि 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में डीजे सिस्टम आया और हड़कंप मच गया. घटना में कुछ लोग घायल हैं जिन्हें हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी मृतकों की पहचान कर ली गई है.
मरने वालों में ये लोग हैं शामिल
- अमरेश कुमार, पिता- सनोज भगत
- रवि कुमार, पिता- धर्मेंद्र पासवान
- राजा कुमार, पिता- स्व. लाला दास
- नवीन कुमार, पिता- फुदेना पासवान
- कालू कुमार, पिता- परमेश्वर पासवान
- आशी कुमार, पिता- मिंटू पासवान
- अशोक कुमार, पिता- मंटू पासवान
- चंदन कुमार, पिता- चंदेश्वर पासवान
- अमोद कुमार, पिता देवी- लाल पासवान
जानकारी के अनुसार ये सभी हाजीपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के रहने वाले थे. सुल्तानपुर गांव से डीजे ट्रॉली लेकर कांवड़ियों की टीम निकली थी. घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया है. घटना की पुष्टि एसडीओ महेंद्र बैठा ने की है. घटना के बाद मृतकों के यहां कोहराम मच गया है. हालांकि खबर लिखे जाने तक यह पता नहीं चला था कि मरने वालों में एक ही परिवार से कितने लोग हैं या फिर सभी अलग-अलग घर के हैं.
यह भी पढ़ें- Motihari News: मोतिहारी में स्पंदना स्फूर्ति बैंक लूटकांड में फील्ड ऑफिसर ही निकला मास्टरमाइंड, दो गिरफ्तार