हाजीपुर: बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. खुलेआम पुलिस तक को गोली मार दे रहे हैं. मामला हाजीपुर का है. सोमवार (16 अक्टूबर) की दोपहर बदमाशों ने गोली मारकर एक सिपाही की हत्या कर दी. सिपाही की पहचान अमिता बच्चन के रूप में हुई है. वह हाजीपुर के सराय थाने में तैनात था. पुलिस वाहन के चालक के अनुसार सिपाही अमिता बच्चन को चार गोली लगी है. गोली लगने के बाद वे लोग अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टर ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया. सराय थाना क्षेत्र के सराय बाजार की ये घटना है.


इधर घटना को लेकर यह बात साफ नहीं हो पाई है कि बाइक सवार तीन बदमाश बैंक के बाहर क्यों खड़े थे. माना जा रहा है कि वह लूट की घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचे होंगे. हालांकि जांच के बाद इस मामले में बहुत कुछ साफ हो सकेगा. मामले को लेकर अभी किसी वरीय अधिकारी का बयान सामने नहीं आया है. आधिकारिक पुष्टि के बाद काफी चीजें सामने आएंगी.


पुलिस वाहन के चालक ने बताई पूरी घटना


इस पूरे मामले में पुलिस वाहन के चालक रमेश कुमार ने कहा, "ईको बैंक के सामने तीन लड़के थे. तीनों को रोका गया तो वे लोग बाइक पटक कर भागना चाहे. एक बदमाश को पकड़ा गया. उसको हमलोगों ने गाड़ी ने बैठा लिया. दूसरे को पकड़ने गए तो बदमाश फायरिंग करने लगे. उसने चार गोली सिपाही अमिता बच्चन को मारी. हमलोग सुबह दस बजे गश्ती में निकले थे. एक बार पर तीन बदमाश थे."


दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा


घटना के संबंध में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया है जबकि एक फरार है. यह भी बताया गया कि सिपाही अमिता बच्चन पिछले तीन महीने से हाजीपुर के सराय थाने में तैनात था. सिपाही की उम्र 32 साल के आसपास थी. वह मुंगेर के खड़गपुर का रहने वाला था.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: मोतिहारी में राइस मिल के अकाउंटेंट की गोली मारकर हत्या, 27 लाख रुपये की लूट, दूसरा घायल