Two People Died After Drinking Alcohol: शराबबंदी वाले बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब पीने से दो व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि एक की हालत गंभीर है. मामला वैशाली के हाजीपुर का है, जहां घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा है. परिवार वालों का कहना है कि तीनों व्यक्ति ने एक साथ बीती रात शराब पार्टी की थी, जिसके बाद तीनों की अचानक तबीयत खराब हो गई और दस्त उल्टी होने के बाद आंख की रोशनी चली गई. 


सभी को मेदांता में कराया गया भर्ती


आनन-फानन में तीनों व्यक्ति को इलाज के लिए परिवार वालों ने पटना के बड़े हॉस्पिटल मेदांता में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान दो की मौत हो गई है एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. पहले मृतक व्यक्ति शौर्य कुमार उर्फ छोटू है जिसका उम्र 25 वर्ष और दूसरा मृतक व्यक्ति 28 वर्षीय सतीश कुमार है. दोनों मृतक का साथी कमलेश राय है, जो अभी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. 


मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है. मृतक के परिजन सनोज कुमार यादव ने बताया कि सभी लोग चार चक्का गाड़ी खरीदने के बाद शराब पार्टी कर रहे थे. घटना के बाद लोगों में काफी नाराजगी है. बताया यह जा रहा है कि क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध शराब का कारोबार होता है. आरोप है कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है.


पुलिस ने नहीं की जहरीली शराब की पुष्टि


मृतक के घर पर स्थानीय थाने की पुलिस पहुंच गई है. घटना को लेकर जांच पड़ताल कर रही है. हालांकि इस मामले में वैशाली एसपी हरकिशोर राय ने बताया है कि जहरीली शराब की बात नहीं है. शराब में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया गया है, जिसको लेकर घटना हुई है.


ये भी पढ़ेंः Bihar News: गोपालगंज से गायब पांच लड़कियां पटना जंक्शन से बरामद, सभी से वीडियो रील्स बनवाने का था प्लान