पटना: सोशल मीडिया के जमाने में कब क्या वायरल हो जाए यह कोई नहीं जानता. बिहार के हाजीपुर के एक डॉक्टर का पुर्जा इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. वह इसलिए क्योंकि पुर्जा पर बेहद अच्छे ढंग से सारी चीजें लिखी गई हैं. ऐसे तो डॉक्टर के पुर्ज का नाम सुनते ही इतना तो पता चल जाता है कि पढ़ा लिखा इंसान भी आसानी से नहीं समझ सकता है. या तो डॉक्टर समझेंगे या फिर मेडिकल स्टोर वाले उस राइटिंग को समझ पाएंगे.


पुर्जा पर अस्पताल का नाम शारदा हॉस्पिटल लिखा गया है. यह बीते चार-पांच दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसको लेकर लोग खूब तारीफ भी कर रहे हैं. डॉक्टर के हाथों लिखा गया पुर्जा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. अपने बच्चे को दिखाने के बाद पिता जितेंद्र झा ने डॉक्टर के पुर्जे को शेयर किया है और राइटिंग की तारीफ की है.


दूसरे डॉक्टरों को लेनी चाहिए प्रेरणा


जितेंद्र झा ने लिखा- "कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो आपको बहुत पसंद आती हैं क्योंकि शायद आपने उस चीज को पहली बार देखा है या वैसा कुछ देखने की कभी उम्मीद नहीं की थी." आगे लिखा कि उनके बच्चे के लिए एक डॉक्टर साहब ने प्रिस्क्रिप्शन लिखा है उनकी राइटिंग गजब की है. कहा कि अब तक वे डॉक्टरों का पुर्जा पढ़ने में स्ट्रगल ही करते रहे लेकिन इससे पहले कभी उन्हें सफलता नहीं मिली. उन्होंने कहा कि दूसरे डॉक्टरों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए.


सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ


पुर्जा पर लिखी गई तारीख के अनुसार यह पिछले साल दिसंबर का पुर्जा है. एक बच्चे को दिखाया गया है. इस पुर्जा पर साफ-साफ अक्षरों में सारी जानकारी लिखी गई है. शेयर करने के बाद सोशल मीडिया पर जिसने भी देखा उसने खूब तारीफ की. आप भी देखने के बाद जरूर तारीफ करेंगे. 


यह भी पढ़ें- Womens Safety Device: लड़कियों को छूते ही झटका देगी ये मशीन, लोकेशन के साथ कॉलिंग सिस्टम, दाम भी बहुत कम