हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में दो समुदाय के लोगों के बीच जमकर मारपीट हो गई. इसमें दोनों पक्षों की ओर से कई लोग घायल हो गए. कुछ लोगों के सिर फट गए. मामला बीते मंगलवार (27 जून) की देर रात का है. सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में यह घटना हुई है. लड़की पक्ष का आरोप है कि एक विशेष समुदाय का युवक जबरन शादी करना चाहता था. मनचला लड़की से छेड़खानी करता था. लड़की ने कई बार परिजनों को इसके बारे में बताया भी था.


बताया गया कि पिछले कई महीनों से यह मामला चल रहा था. परिवार वालों ने मजबूर होकर लड़की की शादी दूसरी जगह करने के लिए तैयार हुए तो इसके बारे में लड़के को पता चल गया. इसके बाद जिस लड़के से शादी की बात हो रही थी मनचले युवक ने उसे जान से मारने की धमकी दे दी. कहा कि लड़की से शादी करोगे तो गोली मार देंगे. 


लड़की की चाची ने बताई पूरी बात


इस मामले में पीड़िता की चाची का कहना है कि लड़की पढ़ाई करने के लिए जाती थी. आरोपी युवक जबरन छेड़छाड़ करता था. शादी करने का दबाव बनाता था. विरोध करने पर मंगलवार की रात घर पर चढ़कर हमला कर दिया. लड़की के भाई सहित पांच लोग जख्मी हुए हैं. हम लोग घर में अकेले रहते हैं. अभी भी डर कर रह रहे हैं. डर के कारण लड़की को अभी दूसरी जगह सुरक्षित रखा गया है. वह लोग कभी भी आकर हमला कर सकते हैं.


अस्पताल में भी भिड़े दोनों पक्ष


घटना के संबंध में बताया गया कि मारपीट के बाद जब दोनों पक्ष इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे तो यहां भी भिड़ गए. फिलहाल सभी घायलों का इलाज हाजीपुर सदर अस्पताल में हो रहा है. 


10 लोगों को किया गया गिरफ्तार


इस मामले में सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई है. जख्मी होकर हॉस्पिटल पहुंचे तो यहां भी दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्ष का बयान लिया गया है. वहीं इस घटना पर एसपी रविरंजन कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर दोनों ओर से 10 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. अभी स्थिति शांतिपूर्ण है. 


यह भी पढ़ें- Nalanda News: लूटपाट के दौरान नालंदा में बदमाशों ने किशोर को मारी गोली, बहन के घर से भोज खाकर लौट रहा था