Bihar Ministers Portfolio: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में बिहार से हम पार्टी के सांसद जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) को कैबीनेट मंत्री बनया गया था. अब नरेंद्र मोदी सरकार में उन्हें अहम जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें एमएसएमई विभाग मिला है. वो पहली बार चुनाव जीत कर संसद में गए हैं. पहली बार में ही उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला है. मांझी एक दलित समाज से आते हैं और मोदी सरकार ने बिहार से दलित समाज के इस बड़े चहरे को अहम जिम्मेदारी दी है. 


मांझी को मिला अहम विभाग 


जो विभाग मांझी को मिला है, वो लघु एंव कुटीर उद्योग की श्रेणी में आता हैं, जो गांव से लेकर छोटे शहरों तक में लगाए जाते है. यही एमएसएमई देश की घरेलु आय यानी जीडीपी में अहम योगदान देते हैं. मांझी को इस विभाग के जरिए देश की जमीनी जनता से जुड़ने का मौका मिलेगा. वैसे भी मांझी बिहार की सबसे निचले तबके के लोगों से काफी जुड़े हुए हैं. एनडीए गठबंधन के हिस्सा जीतन राम मांझी इस बार गया लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे. यहां से आरजेडी ने कुमार सर्वजीत को टिकट दिया था. मांझी ने एक लाख से अधिक वोटों से कुमार सर्वजीत को हरा दिया. 


दलित समुदाय से आते हैं मांझी


जीतन राम मांझी का राजनीतिक सफर काफी पुराना है. जीतन राम मांझी दलित समुदाय से आते हैं. बिहार के गया जिले के मखदुमपुर प्रखंड के रहने वाले हैं. उनके पिता एक खेतीहर मजदूर थे. मांझी परिवार में आने के साथ उनका मुख्य खानपान चूहा था, लेकिन जीतन राम मांझी ने पढ़ाई-लिखाई पर विशेष ध्यान दिया.1967 में मगध यूनिवर्सिटी के गया कॉलेज से उन्होंने स्नातक तक पढ़ाई की और बिहार में कई बार विधायक बने. वो बिहार के मुख्यमंत्री भी बने. मांझी अपने सीधे-साधे अंदाज में बेबाक बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं.


ये भी पढ़ेंः Modi Government 3.0: चिराग पासवान निभाएंगे अब अहम जिम्मेदारी, मोदी की नई सरकार में मिला खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय