पार्टी को मजबूत करने की कवायद में जुटा HAM, छह महीने में 1 लाख युवाओं को जोड़ने का रखा लक्ष्य
बिहार सरकार के मंत्री और हम नेता संतोष मांझी ने कहा कि अगर हमारी पार्टी शक्तिशाली होगी तो एक दिन बिहार और देश में हम की सरकार होगी. लेकिन इसके लिए सभी युवाओं को और मेहनत करने की जरूरत है.
पटना: बिहार की राजधानी पटना स्थित हम अध्यक्ष जीतन राम मांझी के आवास पर सोमवार को युवा एकता सम्म्मेल का आयोजन किया गया. पार्टी के युवा प्रकोष्ठ केे प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र शास्त्री की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव और बिहार सरकार में मंत्री संतोष मांझी ने कहा कि हमारी पार्टी की मजबूती में युवा कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही है. पार्टी के हर कार्यकर्ता हमारे लिए महत्वपूर्ण हैैं.
युवाओं के लिए करना पड़ेगा काम
हम नेता संतोष मांझी ने कहा कि हम अपने कार्यकर्ताओं को सरकार में भी भागीदारी दिलाने का काम करेंगे. हमारी पार्टी से ज्यादा से ज्यादा युवा जुड़े इसके लिए हमें युवाओं के दुख दर्द को समझना होगा और उनके मदद के लिए हमें आगे बढ़ कर काम करना होगा. निश्चित तौर पर जब हम उनके लिए काम करेंगे तो वह हम से जुड़ेंगे और हमारी ताकत बढ़ेगी.
छह महीने में एक लाख युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य
कार्यक्रम के दौरान संतोष मांझी ने बताया कि 6 महीने में एक लाख युवाओं को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. यह पार्टी की मजबूती के लिए बहुत ही अच्छी पहल है. उन्होंने कहा कि अगर हमारी पार्टी में एक लाख युवा कार्यकर्ता जुड़ते हैं, तो हमारी पार्टी के लिए बहुत बड़ी ताकत होगी.
एक दिन राज्य और देश में होगी हम सरकार
संतोष मांझी ने कहा कि अगर हमारी पार्टी शक्तिशाली होगी तो एक दिन बिहार और देश में हम की सरकार होगी. लेकिन इसके लिए सभी युवाओं को और मेहनत करने की जरूरत है. आज गांव-गांव तक सभी लोगों के बीच हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा किए गए कार्य और उनकी सोच को उन तक पहुंचाने की जरूरत है.
5000 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने की कही थी बात
उन्होंने कहा कि हमें युवाओं की चिंता थी, इसलिए हमने अपने मुख्यमंत्री काल में 5000 रुपये बेरोजगारी भत्ता प्रतिमाह देने का निर्णय लिया था. हमारी सोच थी कि युवाओं को 5000 रुपये जब बेरोजगारी भत्ता के रूप में मिलेगा तो वह नौकरी के लिए आवेदन करने और यात्रा के लिए पैसे की कठिनाइयों का सामना उन्हें नहीं करना पड़ेगा.
मांझी ने कहा कि हम सरकार में हैं और जन समस्याओं का निदान हो इसके लिए हम काम करेंगे. हमारी पार्टी गरीबों की पार्टी है. हम गरीबों की हक की लड़ाई के लिए हमेशा सरकार में रहकर भी जन मुद्दों को उठाते रहेंगे.