दिवंगत नेता रामविलास पासवान को पद्म भूषण मिलने के बाद हाजीपुर में लोगों ने मनाया जश्न
रामविलास पासवान का हाजीपुर से गहरा नाता रहा है. हाजीपुर उनकी कर्मभूमि रही है और वे यहां से आठ बार सांसद रहे थे. 1977 से राजनीति की शुरुआत करने वाले रामविलास अक्सर हाजीपुर को अपनी मां कहा करते थे.
![दिवंगत नेता रामविलास पासवान को पद्म भूषण मिलने के बाद हाजीपुर में लोगों ने मनाया जश्न Bihar: Happiness among people of hajipur After late leader Ram Vilas Paswan received Padma Bhushan ann दिवंगत नेता रामविलास पासवान को पद्म भूषण मिलने के बाद हाजीपुर में लोगों ने मनाया जश्न](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/27145902/ramvilas-jashn.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हाजीपुर: लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक और पूर्व अध्यक्ष रामविलास पासवान को मंगलवार को मरणोपरांत पद्म भूषण से नवाजा गया. 51 साल के बेदाग राजनीतिक सफर के लिए उन्हें ये सम्मान दिया गया है. लोजपा नेता को यह सम्मान मिलने से उनके परिजनों समेत पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. इसी क्रम में मंगलवार को दिवंगत नेता को पद्म भूषण से नवाजे जाने के बाद बिहार के हाजीपुर में समर्थकों जश्न मनाया.
दिवंगत नेता की कर्मभूमि रही है हाजीपुर
समर्थकों ने रंग-गुलाल उड़ाए और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. दरअसल, रामविलास पासवान का हाजीपुर से गहरा नाता रहा है. हाजीपुर उनकी कर्मभूमि रही है और वे यहां से आठ बार सांसद रहे थे. 1977 से राजनीति की शुरुआत करने वाले रामविलास अक्सर हाजीपुर को अपनी मां कहा करते थे.
हाजीपुर की जनता ने हमेशा दिया प्यार
राजनीति की शुरुआत से लेकर अपने अंतिम समय तक रामविलास हाजीपुर से जुड़े रहे और हाजीपुर की जनता ने भी रामविलास पासवान को लगातार प्यार और समर्थन दिया. कह सकते हैं कि रामविलास पासवान और हाजीपुर एक दूसरे के लिए पहचाने जाने लगे थे. ऐसे में उन्हें पद्म भूषण मिलने के बाद हाजीपुर में जश्न का माहौल दिखा. समर्थकों ने इस सम्मान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार को थैंक्यू कहा.
पीएम मोदी को जितनी बधाई दी जाए वो कम
जश्न के दौरान महिला समर्थक संजू चंद्रा ने कहा कि हमारे लिए दोहरी खुशी की बात है. गणतंत्र दिवस भी है और हमारे नेता को पद्मभूषण से सम्मानित भी किया गया है. पूरे जिले के लोग खुश हैं. प्रधानमंत्री जी को जितनी बधाई दी जाए, वो कम है.
वहीं, एक अन्य समर्थक ने कहा कि हमने मांग की थी कि बाबा साहेब आंबेडकर के बाद देश के दूसरे आंबेडकर रामविलास पासवान को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उन्हें पद्म भूषण दिया गया. फिर भी हम खुश हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को आभार व्यक्त करते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)