पटना: मुसलमानों पर दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर विवादों में घिरे बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल (Haribhushan Thakur Bachol) ने बुधवार को कहा कि जो भी वंदे मातरम का अपमान करेगा, देशद्रोही गतिविधियों में लिप्त रहेगा, संविधान विरोधी कार्य करेगा, उस तरह के विधायकों की सदस्यता रद्द होनी चाहिए. उन्होंने कहा, " मुस्लिमों पर जो बयान मैंने दिया था, उस पर मुझे खेद प्रकट करने की जरूरत नहीं है, न करूंगा. मैं अपने बयान पर आज भी कायम हूं. माफी नहीं मागूंगा."
तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, " वे मुझसे माफी की मांग कर रहे हैं. वहीं, आरएसएस पर निशाना भी साध रहे हैं, तो उनको पता होना चाहिए आरएसएस की मदद से 1977 में उनके पिता लालू यादव (LaluYadav) सांसद और 1990 में मुख्यमंत्री बने थे. तेजस्वी को इस पर भी अपनी बात रखनी चाहिए. "
बीजेपी विधायक ने की थी ये मांग
बता दें मुसलमानों को मताधिकार से वंचित किए जाने से संबंधित हरिभूषण ठाकुर बचौल के बयान पर बिहार विधानसभा के बजट सत्र में हंगामा हो रहा है. विपक्ष लगातार उनसे माफी की मांग कर रहा है. लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं हैं और अपने बयान को सही बता रहे हैं. गौरतलब है कि वे अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं.
बिहार से ओवैसी की पार्टी AIMIM के विधायक दल के नेता अख्तरुल इमान द्वारा वंदे मातरम के विरोध पर हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा था कि 1947 में मुसलमानों को अलग देश पाकिस्तान दे दिया गया था. इनको वहीं चले जाना चाहिए. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की थी कि इन लोगों से वोट देने के अधिकार को छीन लिया जाएगा. इसी पर बवाल मचा हुआ है.
यह भी पढ़ें -