Bihar Government Jobs 2022: बिहार के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पहली बार 6421 प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति परीक्षा के आधार पर होगी. इसमें महिला उम्मीदवारों के लिए 2179 पद सुरक्षित रखे गए हैं. आज पांच मार्च से ऑनलाइन आवेदन शुरू किया गया है. भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. बिहार लोक सेवा आयोग को परीक्षा कराने की जिम्मेवारी दी गई है. आयोग की ओर से परीक्षा संबंधित पूरी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 मार्च तक है.
किस कोटि के लिए कितने पद
सामान्य के लिए कुल 2571 पद हैं, जिसमें 903 महिलाओं के लिए आरक्षित है. ईडब्ल्यूएस के लिए कुल 639 पद हैं जिसमें 189 महिलाओं के लिए है. अनुसूचित जाति के लिए कुल सीट 1027 पद हैं जिसमें से 385 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. अनुसूचित जनजाति के लिए कुल 66 पद हैं जिसमें 20 सीट महिलाओं के लिए है. अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए कुल 1157 पद हैं. इसमें 426 पद महिलाओं के लिए आरक्षित है.
प्रधानाध्यापक के लिए योग्यता
प्रधानाध्यापक के लिए न्यूनतम 31 और अधिकतम 47 वर्ष आयु के शिक्षक आवेदन के पात्र होंगे. मान्यता प्राप्त विवि से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर उत्तीर्ण होना चाहिए. अभ्यर्थी को बीएड या बीएड या बीएससीएड उत्तीर्ण होना चाहिए. 2012 या उसके बाद नियुक्त शिक्षक के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) में उत्तीर्ण होना आवश्यक है. एससी, एसटी, अति पिछड़ा, पिछड़ा, दिव्यांग, महिला और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए न्यूनतम निर्धारित अंक में पांच प्रतिशत की छूट मिलेगी.
प्रधानाध्यापक के लिए केवल लिखित परीक्षा होगी. 150 प्रश्नों का जवाब देना होगा. सामान्य अध्ययन से 100 एवं बीएड कोर्स से 50 अंकों के प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित है, जबकि 0.25 अंक गलत उत्तर के लिए काटे जाएंगे. ओएमआर शीट पर परीक्षा होगी जो दो घंटे तक चलेगी.
कितने पर होगा क्वालीफाई
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 36.5 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 34 प्रतिशत एवं एससी-एसटी, महिलाओं एवं दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 32 प्रतिशत न्यूनतम क्वालीफाई अंक है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: बंगाल के 'कच्चा बादाम' के बाद अब बिहार की 'पकी चाय'! अच्छे-अच्छों को फेल कर देगा पटना का ये 'मेरियो रैपर'