Bihar News: नवादा में डायरिया से 12 से ज्यादा लोग बीमार, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
Nawada News: मामला वारिसलीगंज प्रखंड का है. गांव में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों के इलाज में जुट गई है. साथ ही डायरिया को लेकर लोगों को कई सलाह भी दी.
![Bihar News: नवादा में डायरिया से 12 से ज्यादा लोग बीमार, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप Bihar Health Department 12 people are ill due to diarrhea in Nawada ann Bihar News: नवादा में डायरिया से 12 से ज्यादा लोग बीमार, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/13/31ac175983ae41b0bc0ffed1856e980a1720886675258624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar News: नवादा के वारिसलीगंज प्रखंड के कोचगांव पंचायत की झौर गांव के अनुसूचित टोले में डायरिया संक्रमण गुरुवार से ही पांव पसार लिया है. डायरिया से आधा दर्जन बच्चे और वृद्ध अस्पताल में इलाजरत हैं. जबकि गांव पहुंची स्वास्थ्य टीम ने कुछ पीड़ित लोगों को गांव में ही आवश्यक दवा और ओआरएस देकर इलाज कर रही है. बताया गया कि टोले में करीब दर्जन भर लोग संक्रमित हो चुके हैं.
ग्रामीण ने दी जानकारी
ग्रामीण प्रदीप प्रसाद ने बताया कि गुरुवार से ही टोले के लोग उल्टी और दस्त की शिकायत कर रहे थे. तब लोग स्थानीय ग्रामीण चिकित्सक से कुछ दवा लिया, लेकिन संक्रमण बढ़ते गया. शुक्रवार की देर शाम आधा दर्जन पीड़ितों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. जबकि शनिवार की सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रभावित टोला पहुंचकर पीड़ितों के इलाज में जुट गई.
इसको लेकर चिकित्सक ने कहा कि सबसे पहले टोले में साफ-सफाई किया जाए. जबकि बासी भोजन किसी भी कीमत पर नहीं खाएं. पानी को उबाल कर पिएं. शौच या उल्टी होने पर तुरंत पीएचसी पहुंचकर इलाज करवाएं.
स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही है कैंप
सूचना के बाद स्थानीय अस्पताल की स्वास्थ्य विभाग की टीम के लोग प्रभावित टोले में कैंप कर लोगों को आवश्यक दवा, उचित सुझाव और साफ सफाई का तरीका बता रहे हैं. ग्रामीण राजकुमारी देवी ने बताया कि अनुसूचित टोले के बगल में गांव की नाली में गंदगी जाम है. जो संक्रमण का प्रमुख कारण है. प्रभावित अनुसूचित टोला के लोग नल जल का पानी पीते हैं. संभव है कि कही पाइप लाइन के फटे होने से पानी का दूषित हो इसलिए लोगों को पानी को उबाल कर ही पीने को सलाह दी जा रही है.
ये भी पढे़ं: Bihar Crime: मोतिहारी में 7 वर्षीय बहन के साथ चचेरे भाई ने किया रेप, बच्ची ने अपनी मां को बताई पूरी वारदात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)