Bihar News: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को कहा कि रोज़ एक घंटा पैदल चलकर मधुमेह पर नियंत्रण पाया जा सकता है. पटना के गांधी मैदान में आयोजित पुस्तक मेले में डॉक्टर एन के सिंह द्वारा लिखित और प्रभात प्रकाशन द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘डायबिटीज़’ के लोकार्पण कार्यक्रम में पांडेय ने कहा कि मधुमेह से निपटने के तरीकों के बारे में जागरुकता फैलाने की जरूरत है.
मंत्री ने कहा, “हमें अपने शरीर की क्षमता के अनुसार काम करना चाहिए और तनाव नहीं लेना चाहिए. पांडेय ने कहा कि रोज़ एक घंटा पैदल चलकर मधुमेह पर नियंत्रण पाया जा सकता है तथा “हमें स्वस्थ जीवन जीने के लिए अपनी आदतों में सुधार लाना होगा. पुस्तक के लेखक डॉक्टर एन के सिंह ने कहा कि देश में 22 करोड़ लोग मधुमेह से पीड़ित हैं तथा 30 करोड़ लोगों को मधुमेह होने का खतरा है.
स्वास्थ्य मंत्री की पुस्तक पर बढ़ा सियासी पारा
वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की पुस्तक पर बिहार में सियासी पारा बढ़ गया है. इस पुस्तक के विमोचन से पहले राजधानी पटना में बड़े-बड़े बैनर लगाए गए है. जिसको लेकर आरजेडी के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि मंगल पांडेय ने अपनी किताब का शीर्षक स्वास्थ्य विभाग का अमंगल काल रखना चाह रहे थे लेकिन गलती से इसका शीर्षक मंगल काल रखा है.
कांग्रेस के ज्ञान रंजन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को अपनी किताब में बिहार विधानसभा में 28 नवंबर 2024 को पेश कैग की रिपोर्ट पर चर्चा करनी चाहिए. कैग की रिपोर्ट से बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुल गई है. जिससे स्पष्ट है कि बिहार में स्वास्थ्य का मंगल काल नहीं बल्कि अमंगल काल चल रहा है. बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा लिखी गई किताब मंगल काल का 17 दिसंबर को विमोचन किया जाएगा.इस किताब का विमोचन राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर करेंगे.
यह भी पढ़ें: Nawada News: नवादा में युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत, अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस