(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Patna News: राहुल गांधी जिन्ना की हिंदू विरोधी मानसिकता से प्रेरित हैं', मंगल पांडे ने कहा- 'इसलिए तो...'
Minister Mangal Pandey: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हिंदू विरोधी बयान पर जमकर बरसे. उन्होंने कांग्रेस के साथ-साथ आरजेडी को भी आड़े हाथों लिया.
Mangal Pandey On Rahul Gandhi: लोकसभा में राहुल गांधी के दिए गए बयान पर मंगलवार (02 जुलाई) को मंगल पांडे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने देश के करोड़ों हिंदुओं के भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है. राहुल गांधी को अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन में बुलाया गया था, लेकिन वह जिन्ना की विचारधारा रखते हैं तो राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम से किनारा कर लिया. मूल रूप से जिन्ना की जो हिंदू विरोधी विचार थी, वही विचारधारा राहुल गांधी और कांग्रेस की विचारधारा है,
'कांग्रेस की विचारधारा हिंदू विरोधी रही है'
मंगल पांडेय ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने हिंदुओं को मजाक बनाया है. राहुल गांधी ने जो कहा है या कांग्रेस पार्टी के कई नेता कुछ कहते हैं, वह कोई नया विचार नहीं है. कांग्रेस पार्टी के सभी नेता हिंदू विरोधी विचारधारा पर काम किए हैं. जिन्ना की जो हिंदू विरोधी विचार थी वही विचारधारा राहुल गांधी और कांग्रेस की विचारधारा है. राहुल गांधी शिव जी की तस्वीर दिखा रहे थे और संदेश दे रहे थे कि शिव जी त्रिशूल रखते थे, यानी वह हिंसक हैं.
बीजेपी मंत्री ने ये भी कहा कि राहुल गांधी को बार-बार नाटक करना पड़ता है, मंदिर में जाकर कि मैं हिंदू हूं. यह उनकी नौटंकी होती है. राहुल गांधी का हिंदू के प्रति पूरी तरह अवमानना का भाव रहता है. इंडिया गठबंधन के कई नेताओं ने हिंदू धर्म के खिलाफ बयान दिया है, इससे यह साफ है कि राहुल गांधी या इंडिया गठबंधन के नेता अपने वोट के लिए हिंदुओं को बदनाम करने का काम करते हैं.
संसद में क्या बोले थे राहुल गांधी?
मंगल पांडेय ने आरजेडी को भी नहीं छोड़ा उन्होंने इतना तक कि बिहार में आरजेडी भी हिंदू धर्म के खिलाफ बयानबाजी करती है. यह लोग हिंदू को बदनाम करके किसी वर्ग विशेष को खुश करने का काम करते हैं. दरअसल 01 जुलाई को संसद में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि शिव जी के हाथ में त्रिशूल उनके बांय हाथ में है, यानी वो अहिंसा का संदेश देते हैं, लेकिन आज हिंदू समाज हिंसा की बात करता है. उन्होंने ये भी कहा कि सभी धर्म में अहिंसा की बात कही गई है. हिंदू धर्म के लोगों के लिए दिए गए राहुल गांधी के इस बयान पर उनकी चौतरफा निंदा की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Patna News: पटना की सड़कों पर उतरे RJD कार्यकर्ता, राजभवन जाने से पहले पुलिस ने रोका, जानें क्या है सात सूत्री मांग?