पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के 71वें जन्मदिन के अवसर पर मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव का शुभारंभ करने पहुंचे बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने बताया, " अगले नौ माह के अंदर स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) द्वारा बड़े पैमाने पर नर्सों की बहाली होनी है. बीस हजार दो सौ नर्स की नियुक्ति अगले 9 माह के भीतर स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाएगा, जिसमें 10,505 नर्सों की नियुक्ति स्वास्थ्य विभाग के ओर से होगी. जबकि 8,853 नर्सों की नियुक्ति संविदा के आधार पर नेशनल हेल्थ मिशन कार्यक्रम के तहत किया जाएगा. फिलहाल, नेशनल हेल्थ मिशन के तहत 865 नर्सों की नियुक्ति की कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. एक माह में उनकी नियुक्ति भी विभाग द्वारा की जाएगी."


हम जीतेंगे और कोरोना हारेगा


उन्होंने बताया, " इस मानव बल की नियुक्ति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के निर्देश पर ही की जा रही है. आने वाला समय स्वास्थ्य विभाग में नियुक्ति के लिए एक बड़ा अवसर लेकर आएगा. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हमने लड़ाई लड़ी है और विश्वास है कि हम अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो लड़ाई हम लड़ रहे हैं, उसमें हम जीतेंगे और कोरोना हारेगा."


1300 करोड़ के पैकेज की मिली स्वीकृति


पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि पूरे देश में कोविड महामारी को रोकने के लिए इमरजेंसी कोविड रिस्पॉन्स पैकेज बना. बिहार के लिए भी 1300 करोड़ के पैकेज की स्वीकृति भारत सरकार की ओर से मिली है. मुख्यमंत्री की सहमति से हमने पूरे पैकेज को तैयार किया और भारत सरकार को भेजा, जहां से स्वीकृति मिली. केंद्र व राज्य दोनों सरकार मिलकर इस योजना को पूर्ण करेंगे और जब योजना पूर्ण होगा तो हम राज्यों के अस्पतालों के अंदर बेडों की संख्या का भी विस्तार करेंगे.


इसके अतिरिक्त चलंत अस्पताल भी बनेंगे. एक हजार नया एम्बुलेंस इसी वितीय वर्ष खरीदा जाएगा और उसमें से 534 एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम एम्बुलेंस होगा, जो राज्य के सभी प्रखंड को एक एक दिया जाना है. उन्होंने बताया कि अगले एक से डेढ़ माह के भीतर राज्य में दो नए मेडिकल कॉलेज का कार्य आरंभ और शिलान्यास भी मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा. सिवान में शिलान्यास हुआ था, जिसका कार्य आरंभ होगा इसके अलावा जमुई में भी मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास बहुत शीघ्र हम करने वाले हैं.



यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने PM मोदी को जन्मदिन पर दी बधाई, RJD ने ट्वीट कर कसा तंज, ये काम कब करेंगे


PM Modi Birthday: पटना में PM मोदी का सैंड आर्ट बना आकर्षण का केंद्र, चाय बनाकर पिला रहीं महिलाएं