आरा: कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट और वैक्सीन की खोज के बाद लोग कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाह दिख रहे हैं. आम लोग ही नहीं नेता जी भी इन दिनों कोरोना संक्रमण को लेकर बेपरवाह दिख रहे हैं. ताजा मामला आरा का है जहां, रविवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भाजपा के कार्यक्रम किसान सम्मेलन में शामिल हुए. लेकिन मंत्री जी खुद कोरोना काल में बिना मास्क के दिखे. इतना ही नहीं सम्मेलन में मौजूद ज्यादातर लोगों ने भी मास्क का प्रयोग नहीं किया था. जो साफ तौर पर कोरोना संक्रमण को न्योता देने वाला कदम है.


वहीं, सम्मेलन में शामिल हुए मंगल पांडेय ने कहा कि हमने चुनाव के समय कहा था कि अगर हमें बिहार की जनता का दोबारा सेवा करने का मौका मिला तो बिहार की जनता को कोरोना वैक्सीन का मुफ्त टिका लगेगा. अब उसकी तैयारी शुरू हो गई है. वहीं, उन्होंने सम्मेलन में मौजूद लोगों से कहा कि आरा में रहने वाले लोग निडर हो गए हैं. मानों कोरोना तो खत्म ही हो गया हो क्योंकि यहां भी किसी ने मास्क नहीं लगाया है. अगर कोरोना होता तो लोग मास्क लगा कर रहते.


वहीं, कार्यक्रम के दौरान विपक्षियों पर तंज कसते हुए कहा कि राजद की सरकार हो या कांग्रेस की सरकार हो सबने मिलकर विकास पर सवाल उठाए थे. उनका कहना था मुफ्त कोरोना वैक्सीन लगाने कि यह घोषणा गलत है. सरकार बनने पर टिका मुफ्त में नहीं दिया जाएगा, लेकिन हमने अपनी बातें सच कर दिखाईं.


यह भी पढ़ें -


विष्णुपद मंदिर में लगी 160 साल पुरानी घड़ी आज भी बताती है सही समय, कम नहीं हुआ है महत्व

बिहार: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एम्बुलेंस सेवा 'बीमार', मरीजों को होती है परेशानी