सांसद पप्पू यादव के पिता की तबीयत बिगड़ी, पूर्णिया के एक अस्पताल में कराया गया भर्ती
Pappu Yadav Father Health Deteriorated: सांसद पप्पू यादव के पिता चंद्र नारायण यादव (83 साल) पिछले दो वर्षों से बीमार चल रहे हैं. मंगलवार को अचानक बीपी हाई होने के बाद उन्हें भर्ती कराया गया.
Pappu Yadav Father: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के पिता की तबीयत खराब हो गई है. इलाज के लिए पूर्णिया के ही एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. बीते मंगलवार (03 सितंबर) की शाम भर्ती कराया गया. अस्पताल पहुंचकर सांसद पप्पू यादव ने अपने पिता से मुलाकात की. डॉक्टरों से स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.
पिछले दो साल से बीमार चल रहे चंद्र नारायण यादव
मिली जानकारी के अनुसार, सांसद पप्पू यादव के पिता चंद्र नारायण यादव (83 साल) पिछले दो वर्षों से बीमार चल रहे हैं. मंगलवार को अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया. इसके बारे में जैसे ही पप्पू यादव को सूचना मिली तो आनन-फानन में वह अपने पिता का हाल-चाल लेने के लिए अस्पताल पहुंच गए.
इसको लेकर एबीपी न्यूज़ से फोन पर पप्पू यादव ने बताया कि उनके पिता को ब्लड प्रेशर की बीमारी है. पिछले दो साल से वह काफी बीमार चल रहे हैं. चलना-फिरना भी उनका बहुत कम होता है. पिछले दो-तीन दिनों से उनके पैर में जख्म हुआ था और कल (मंगलवार) बीपी हाई होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा था. पिता की सेहत को लेकर उन्होंने कहा कि घर पर भी हम लोग पूरा ध्यान रखते हैं. उन्होंने कहा कि पुत्र होने के नाते मेरा धर्म है कि मैं अपने पिता की सेवा करूं. इसके साथ-साथ जनता का भी ख्याल रखना है.
'पिता और जनता की सेवा दोनों का एक साथ निर्वहन कर रहा'
पप्पू यादव ने बुधवार (04 सितंबर) की सुबह एबीपी न्यूज़ से फोन पर कहा, "मैं अपने पिता और जनता की सेवा दोनों का एक साथ निर्वहन कर रहा हूं. रात में मैं पिताजी के साथ कई घंटे अस्पताल में रहा. अभी सुबह सात बजे से जनता की समस्या को देख रहा हूं. यहां जनता दरबार लगा है. करीब 300 से 400 लोग अपनी समस्या लेकर आए हैं तो मुझे सब के बारे में सोचना है. पुत्र होने के नाते पिता पर भी ध्यान रखना है.
यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने बढ़ा दी टेंशन! सियासी मुलाकात या कुछ और? आ गया BJP का बयान