गया: बिहार के गया जिले में बीती रात उत्पाद विभाग की टीम जिला पुलिस के सहयोग से विदेशी शराब की बड़ी खेप जब्त की है. साथ ही शराब माफिया मोटका उर्फ कौशलेंद्र सिंह सहित कुल 6 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी अनुसार गया पुलिस को शराब के लाए जाने की गुप्त सूचना मिली थी.
गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई
इसी आधार पर देर रात गया पुलिस और एक्साइज की टीम ने बोधगया के अमवा गांव में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने सीमेंट लदे ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की. इस दौरान शराब माफियाओं ने पुलिस बल पर फायरिंग भी की, लेकिन टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए शराब से भरा ट्रक, 1 वैगनार कार, 1 टाटा मैजिक, 2 मोटरसाइकिल, 7 मोबाइल फोन, 100 बोरा सीमेंट और 2461 लीटर विदेशी शराब, 17 हजार रुपये नकद के साथ 6 शराब माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया.
एसएसपी ने कही ये बात
इस संबंध में गया एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि शराब माफियाओं की निशानदेही पर गांव में छापेमारी की गई. जहां से पुआल में छिपा कर रखी गयी शराब भी बरामद की गई है. गिरफ्त में लिए गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ है कि ट्रक झारखंड के कोडरमा से आ रहा था और उसमें कुल 262 कार्टून विदेशी शराब लोड थी.
गिरफ्तार किए गए अपराधियों में शराब माफिया का सरगना कौशलेंद्र सिंह, सूरज कुमार, जुबेर आलम, दिनेश कुमार, गौतम कुमार, रविंद्र कुमार शामिल हैं. गिरफ्तार सभी लोगों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.