बिहार: मामूली विवाद में जमकर मारपीट और चाकूबाजी, नाबालिग की मौत, जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पाकर रफीगंज पुलिस और एसआई रविकांत सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के रफीगंज के गरबा गांव में रविवार को नाली विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी में किशोर की मौत हो गयी. मृतक हरेराम कुमार नाली से पानी बहने के विवाद में अपने परिजनों के पक्ष में खड़ा था, तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने उसकी पीठ में चाकू घोंप दिया, जिससे इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.
बीच बचाव के लिए पहुंचा था मृतक
मिली जानकारी अनुसार गांव में नाली से पानी के बहने को लेकर ग्रामीण कमेश्वर सिंह और सतेन्द्र सिंह के परिवार के बीच विवाद हुआ. देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया और फिर चाकूबाजी शुरू हो गई. इसी क्रम में 19 साल का मृतक बीच बचाव के लिए पहुंचा, तभी धारदार चाकू से हमला कर किसी ने उसे घायल कर दिया.
हमले में मृतक के साथ कामेश्वर सिंह भी घायल हो गए. परिजनों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर बिनोद कुमार सिंह ने घायल हरे राम कुमार को मृत घोषित कर दिया. दरअसल, धारदार चाकू ने पीठ से होते हुए फेफड़े को चीर दिया था, जिस कारण उसकी मौत हो गई.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना पाकर रफीगंज पुलिस और एसआई रविकांत सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया. वहीं, पुलिस ने मृतक के परिजनों द्वारा दिए गए बयान के आधार पर सतेन्द्र सिंह के घर में छापेमारी की. लेकिन, घटना के बाद से सभी लोग फरार हो गए थे. ऐसे में पुलिस ने सतेन्द्र सिंह की पत्नी रंजू देवी को हिरासत में ले लिया. इस संबंध में प्रशिक्षू डीएसपी सह थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें -
जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से कहा- 'थोड़ा हमारा भी ध्यान रखिए इस्तीफा देने के बारे में सोच रहे CM नीतीश के मंत्री मुकेश सहनी! जानें- क्या है पूरा मामला?