बिहार: समस्तीपुर में लगी भीषण आग, 11 घर जलकर खाक, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
अचानक आग की लपट देखकर स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची.
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में बीती रात अगलगी की घटना में 11 घर जलकर खाक हो गए. वहीं, एक ही परिवार के तीन लोगों की झुलस कर मौत हो गयी. घटना जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रामभद्रपुर छक्कन टोली की है, जहां बीती रात अचानक लगी आग ने 11 घरों को जलाकर खाक कर दिया. अगलगी की घटना उस वक्त हुई जब सारे लोग सो रहे थे.
दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
अचानक आग की लपट देखकर स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. ऐसे में फायर ब्रिगेड की टीम में स्थानीय लोगों की मदद से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा अस्पताल
हालांकि, अगलगी की इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी है. मरने वालों में सोने लाल राय की पत्नी कौशल्या देवी, बहु संगीता देवी और उनकी पोती शामिल है. इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा है. वहीं, घटना के बाद मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम राहत और बचाव के कार्य में जुटी हुई है. वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें -
CM नीतीश के विधायक ने खोली शराबबंदी की पोल, कहा- बिहार के सभी पुलिसकर्मी हैं 'शराबी'