Weather Today 24 August 2023: पूरे प्रदेश में आज भी झमाझम बारिश के आसार हैं. बिजली चमकने, मेघ गर्जन और वज्रपात की भी संभावना है. मौसम विभाग की ओर से भविष्यवाणी की गई है कि आज गुरुवार (24 अगस्त) को पटना समेत राज्य के 23 जिलों में भारी वर्षा की संभावना है.
पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण में 204 मिलीमीटर से ऊपर की अत्यंत भारी वर्षा होने के संकेत हैं. सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सुपौल और मधेपुरा में 115 मिलीमीटर से ऊपर बहुत ज्यादा भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. वहीं राजधानी पटना, वैशाली, सारण, सीवान गोपालगंज, किशनगंज, अररिया, भागलपुर, मुंगेर, बांका, बेगूसराय और खगड़िया जिले में 65 से 115 मिलीमीटर के बीच भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. इन जिलों के अधिकांश भागों में वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है. इसके अलावा राज्य के सभी जिलों में मध्यम स्तर से लेकर हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है.
किशनगंज में 170 मिलीमीटर हुई वर्षा
मंगलवार और बुधवार के बीच सबसे अधिक किशनगंज में 170 मिलीमीटर बारिश हुई है. जिले के चरघड़िया में 113.4 मिलीमीटर, ठाकुरगंज में 100.2 मिलीमीटर, तैबपुर में 88 मिलीमीटर, वैशाली के महुआ में 110.2, पातेपुर में 80.4, भभुआ के मोहनिया में 90.4, मुजफ्फरपुर में 74.2, अररिया में 73.4 मिलीमीटर के साथ भारी वर्षा दर्ज की गई है. गुरुवार (23 अगस्त) को राजधानी पटना, भोजपुर, अरवल, वैशाली और समस्तीपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
बुधवार को राजधानी पटना में 0.7 डिग्री की गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री रहा. सबसे अधिक तापमान शेखपुरा में 35.6 डिग्री रहा. सबसे कम तापमान समस्तीपुर में 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार मानसून की द्रोणी रेखा फिरोजपुर, अंबाला, बरेली, पटना से होकर पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर मिजोरम तक प्रभावी है. साथ ही एक अन्य द्रोणी रेखा समुद्र तल से औसत 1.5 किलोमीटर ऊपर उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश से बिहार होते हुए अप हिमालय पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम तक प्रभावी है. एक अन्य चक्रवातीय परिसंचरण समुद्र तल से औसत 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर के बीच दक्षिण उत्तर प्रदेश के क्षेत्र में विस्तृत है. इसके चलते आज बिहार के आधे से ज्यादा हिस्सों में भारी बारिश तो कई जिलों में मध्यम एवं हल्की वर्षा का संभावना है.