बिहार: दीवार तोड़ती हुई घर में जा घुसी तेज रफ्तार कार, महीला की मौत, एक घायल
महिला की मौत से नाराज ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इधर, सड़क जाम और घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटवाया.
गया: बिहार के गया जिले के चेरकी-शेरघाटी रोड पर रविवार को इस्माईलपुर के समीप तेज रफ्तार कार दीवार तोड़कर सड़क किनारे बने घर में जा घुसी. इस हादसे में घर में बैठी बृद्ध महिला बुरी तरह जख्मी हो गई. ऐसे में आननफानन उसे इलाज के अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. वहीं, इस घटना में महिला का बेटा भी बुरी तरह घायल हो गया है.
टीवी देख रहे थे सभी घरवाले
मिली जानकारी अनुसार शेरघाटी की ओर से आ रही झारखंड नम्बर वाली क्वालिस कार अचानक अनियंत्रित हो गयी और दीवार तोड़ते हुए घर में जा घुसी. इस हादसे में घर के कमरे क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं, शिक्षक की पत्नी उषा देवी की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त सभी लोग घर में बैठ कर टीवी देख रहे थे.
ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया हंगामा
इधर, महिला की मौत से नाराज ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सड़क जाम और घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटवाया. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा दिया.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में कार को जब्त कर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कार गया जिले के डुमरिया का है. वहीं, आशंका भी यह जताई जा रही है कि कार पर सभी सवार लोग भी डुमरिया के ही होंगे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
यह भी पढ़ें -
उत्तराखंड ग्लेशियर हादसे के बाद लापता हुए बिहार के इंजीनियर, ढूंढने के लिए निकले परिजन रूपेश हत्याकांड: CM नीतीश से मुलाकात के बाद बोले परिजन- हमें न्याय चाहिए, अब बिहार पुलिस दे या CBI