सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में शनिवार की देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोग गंभीर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि एक बच्ची की मौत हो गयी. मिली जानकारी अनुसार जिले के बनगांव के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सड़क किनारे पलट गई, जिससे गाड़ी सवार लोग जख्मी हो गए.


इधर, हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आननफानन सभी घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया. मिली जानकारी अनुसार प्रदीप कुमार यादव अपने स्कॉर्पियो से परिवार के साथ होली पर्व को लेकर अपने गांव महिषी थाना क्षेत्र के जलई पंचायत स्थित शंकरथुआ गांव जा रहा थे.


इसी दौरान बरियाही और बनगांव के बीच स्कॉर्पियो पलट जाने की वजह से सभी हादसे का शिकार हो गए. पहले सभी घायलों को बरियाही बाजार स्थित पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर देख डॉक्टर ने उन्हें सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया. लेकिन सदर अस्पताल पहुंचते ही 11 साल की नीशू कुमारी की मौत हो गयी. वहीं, अन्य घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.


बता दें कि शुक्रवार की देर रात गोपालगंज जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ था. इस हादसे एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी थी. मिली जानकारी अनुसार एनएच-27 पर मोहम्मदपुर के डुमरिया घाट के पास विपरीत दिशा से आ रही कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गयी थी. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए, वहीं, कार सवार चार लोगों की मौत हो गयी. सभी मृतक दिल्ली से सहरसा होली मनाने के लिए आ रहे थे.