बिहार: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर, दो लोगों की मौत, चार घायल
स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि काफी देर तक घटनास्थल पर चिंगारी उठती रही. किसी तरह घायलों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया.
![बिहार: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर, दो लोगों की मौत, चार घायल Bihar: High speed Scorpio and bike collision, two people killed, four injured ann बिहार: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर, दो लोगों की मौत, चार घायल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/31144126/Banka.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बांका: बिहार के बांका जिले के अमरपुर-शाहकुंड मुख्य मार्ग पर रेफरल अस्पताल के पास बीती रात स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर हो गयी. इस हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि एक बच्चा समेत चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज कर लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर पहुंचाया.
बेहतर इलाज के लिए रेफर किया भागलपुर
घायलों की पहचान रजौन थाना क्षेत्र निवासी अरविंद कुमार, बालक प्रिंस कुमार, अपाची चालक गोविन्दपुर गांव निवासी राहुल कुमार और सचिन कुमार के रूप में की गयी है. सचिन की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया है. वहीं, मृतकों की पहचान गोविन्दपुर गांव निवासी अवधेश सिंह और अमरपुर निवासी शंभु पोद्दार के रूप में हुई.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शाहकुंड की ओर से आ रही स्कॉर्पियो तेज गति से अमरपुर की तरफ जा रही थी. इसी क्रम में अमरपुर की ओर से शाहकुंड की तरफ जा रही अपाची की आमने -सामने की टक्कर हो गयी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग घायल हो गए.
किसी तरह लोगों को रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल
स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि काफी देर तक घटनास्थल पर चिंगारी उठती रही. किसी तरह घायलों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. स्कॉर्पियो सवार रजौन से समारोह में भाग लेने के लिए अमरपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव आये थे, जहां से वापस लौटने के दौरान ये हादसा हो गया.
घायलों का इलाज कर रहे डाक्टरों ने जख्मी की स्थिति चिंताजनक बताई है. वहीं, दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते ही अमरपुर थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय, पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है.
यह भी पढ़ें -
बिहार: भगदड़ में शख्स की मौत के बाद फूटा लोगों का गुस्सा, थाने पर जमकर किया पथराव बिहार: जहानाबाद में शख्स की पीट-पीटकर हत्या, होली में रंग लगाने को लेकर हुआ था विवाद![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)