आरा: बिहार के भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बरजा मोड़ के पास बुधवार की शाम तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो चचेरे भाइयों को रौंद दिया. इस हादसे में एक भाई की इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसका सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया है.


बाजार जा रहे थे दोनों 


मिली जानकारी अनुसार मृतक बिहिया थाना क्षेत्र के सुंदरपुर बरजा गांव निवासी वीरेंद्र पासवान का 20 साल का बेटा रोहित पासवान उर्फ धर्मेन्द्र पासवान है. जबकि जख्मी उसका चचेरा भाई रमेश पासवान (25) है. जख्मी रमेश पासवान ने बताया कि वो बुधवार की शाम अपने चचेरे भाई रोहित पासवान उर्फ धर्मेन्द्र पासवान के साथ बाइक पर पीछे बैठकर बरजा बाजार आ रहा था. 


इस दौरान जैसे ही वे बरजा मोड़ के समीप पहुंचे, विपरीत दिशा से आ रहे बेलगाम ट्रैक्टर ने उन्हें रौंद दिया, जिससे दोनों जख्मी हो गए. इसके बाद गंभीर हालत में दोनों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया जा रहा था, तभी रास्ते में रोहित ने दम तोड़ दिया. बावजूद इसके परिजन उसे सदर अस्पताल ले आए, जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ.महावीर प्रसाद गुप्ता ने उसे मृत घोषित कर दिया.


पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम


मृतक के परिजनों ने घटना की सूचना टाउन थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही टाउन थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था.


यह भी पढ़ें -


बिहार: कोर्ट ने सुनाया अनोखा फैसला, मैट्रिक की परीक्षा में अच्छे अंक लाने पर किशोर को किया बरी


रोहतास: कैदी मौत मामले में पुलिस की लापरवाही आई सामने, क्षमता से अधिक लोग वाहन में थे सवार