गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में शनिवार को बेकाबू ट्रक ने साइकिल सवार दो बच्चों को कुचल दिया. इस हादसे में एक छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि घायल छात्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक में जमकर तोड़फोड़ की. घटना नगर थाना क्षेत्र के बंजारी मोड़ के समीप एनएच 27 की है. मृतक छात्रा की पहचान नगर थाना के पसरमा गांव निवासी अनूप प्रसाद की 14 वर्षीय बेटी रोमा कुमारी के रूप में की गयी है.


ओवरब्रिज पार कर रहे थे दोनों


मिली जानकारी अनुसार आज सुबह छात्र और छात्रा साइकिल से कोचिंग में पढ़ने जा रहे थे. इसी क्रम में बंजारी के पास एनएच-27 पर अर्धनिर्मित ओवरब्रिज पार करने के दौरान यूपी की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने दोनों बच्चों को कुचल दिया. वहीं, हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया.


प्रशासन ने लोगों को समझ बुझाकर किया शांत


इधर, बच्ची की मौत से गुस्साए लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ शुरू कर दी और हाइवे जाम कर दिया. जाम की वजह से थोड़ी ही देर में वाहनों की लंबी कतार लग गई और परिचालन ठप हो गया. इधर, घटना की सूचना पाकर सदर सीओ विजय कुमार सिंह और नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार मौके पर पहुंचे और आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया.


यह भी पढ़ें - 


RJD नेता का बेतुका बयान, कहा- सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न देना भारत रत्न का अपमान



RJD बोली- तेंदुलकर को 'भारत रत्न' दिया जाना गलत, भड़के सुशील मोदी ने दी ये नसीहत