हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में रविवार को होमगार्ड अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्र पर जमकर हंगामा किया. हंगामा कर रहे छात्रों का आरोप था कि कॉलेज प्रबंधन ने परीक्षा में धांधली करने के लिए सेंटर पर फर्जी विक्षकों की तैनाती की है. दरसअल, रविवार को बिहार में होमगॉर्ड जवान के 551 पदों पर बहाली के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी.


धांधली का आरोप लगाकर किया हंगामा


इस परीक्षा के लिए अलग-अलग जिलों के कई कॉलेजों में परीक्षा केंद्र बनाया गया था. इसी क्रम में हाजीपुर के जमुनीलाल कॉलेज में आयोजित परीक्षा के दौरान छात्रों ने कॉलेज में फर्जी विक्षकों की मौजूदगी का आरोप लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया.


हंगामे की सूचना पाकर पहुंचे अधिकारी


इधर, हंगामें की सूचना पाकर वरीय पुलिस अधिकारी और मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्र पर पहुंचे और हंगामा कर रहे छात्रों को शांत कराया. काफी मान मनोवल्ल से छात्रों को शांत के बाद अधिकारियों की मौजूदगी में परीक्षा शुरू कराया गया. वहीं, दो विक्षक जिनपर बाहरी होने का आरोप था, अधिकारियों ने उन्हें ड्यूटी से हटाकर दूसरे कमरे में बैठा दिया.


छात्र ने कही ये बात


हालांकि, इस बात से नाराज छात्र ने कहा कि हमलोग साल भर पढ़ाई करते हैं. अगर इस तरह धांधली ही करना है तो परीक्षा क्यों कराते हैं? पहले ही बता दें, हम कोई काम कर लेंगे. इधर, मजिस्ट्रेट सुजीत कुमार ने कहा कि कुछ कदाचार की शिकायत मिली थी. दो लोगों की मौजूदगी को लेकर छात्र हंगामा कर रहे  थे. ऐसे में उन्हें परीक्षा ड्यूटी से हटा दिया गया. परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया गया है.