गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के टाउन थाने में शनिवार की दोपहर होमगार्ड जवान ने सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक जवान की पहचान जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुधसी गांव का निवासी गुरु निधि सिंह के रूप में की गई है, जो पिछले डेढ़ साल से नगर थाने में तैनात था.


सहयोगियों के साथ खाना खाने गया था मृतक


होमगार्ड जवान की आत्महत्या की सूचना पाकर सिटी एसपी आनंद कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. एसपी ने जांच के बाद मुजफ्फरपुर से फॉरेंसिक की टीम को बुलाने का निर्देश दिया है. मिली जानकारी अनुसार होमगार्ड जवान गुरु निधि सिंह अपने सहयोगियों के साथ खाना खाने गया. भोजन कर थाने में पहुंचने के बाद वो इंस्पेक्टर के पुराने कार्यालय में पहुंचा, जहां सर्विस रायफल से उसने खुद को गोली मार ली.


गोली चलने की आवाज आते ही थाने के पुलिसकर्मी अलर्ट हो गये और पोजीशन बना ली. कुछ देर बाद पता चला कि थाने के ही एक होमगार्ड जवान ने सर्विस रायफल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली है.


मृतक जवान के राइफल को किया गया जब्त


फिलहाल, इंस्पेक्टर के पुराने कार्यालय को सील कर दिया गया है. सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है. शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है. वहीं, पुलिस ने जवान के रायफल को भी जब्त कर लिया है. एसपी ने बताया कि परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराकर आगे की प्रक्रिया पूरी करायी जायेगी. एसपी ने कहा कि मृतक होमगार्ड जवान किसी बात को लेकर तनाव में था, जिसकी जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें -


अश्विनी चौबे ने तेजस्वी पर साधा निशाना, कहा- पहले पिता को जेल से छुड़ा लें, फिर लें कोई फैसला



कुत्ते की वजह से सलाखों के पीछे पहुंच गया शख्स, जानें- क्या है पूरा मामला?