बिहारः बांका में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से होमगार्ड जवान की मौत, दूसरा जख्मी, पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त
भागलपुर-दुमका मुख्य सड़क मार्ग पर राजावर मोड़ के पास यह घटना हुई है. जख्मी होमगार्ड जवान सहदेव चंद्र यादव का प्राथमिक उपचार रजौन सीएचसी में चल रहा है.
![बिहारः बांका में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से होमगार्ड जवान की मौत, दूसरा जख्मी, पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त Bihar: Home guard jawan died after crushed by truck in Banka another one injured police vehicle also damaged ann बिहारः बांका में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से होमगार्ड जवान की मौत, दूसरा जख्मी, पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/27/111c80310741734b9dea20af106eed56_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बांका: भागलपुर-दुमका मुख्य सड़क मार्ग पर राजावर मोड़ के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सुबह गस्ती में निकले एक होमगार्ड के जवान की मौत हो गई. वहीं होमगार्ड का ही एक दूसरा जवान भी जख्मी हो गया. घटना में पुलिस की सरकारी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई. मृतक होमगार्ड का जवान सज्जो यादव बौंसी थाना के बभनगामा गांव का रहने वाला था, जबकि जख्मी सहदेव चंद्र यादव का प्राथमिक उपचार रजौन सीएचसी में चल रहा है. वह शाहकुंड थाना अंतर्गत गंगटी गांव का रहने वाला है.
सोमवार तड़के सहायक अवर निरीक्षक संतोष कुमार ठाकुर के साथ रजौन थाने में पदस्थापित तीन होमगार्ड के जवान पुलिस वाहन से गस्ती में निकले थे. इसी क्रम में भागलपुर-दुमका सड़क मार्ग पर राजावर मोड़ के पास वाहन को सड़क किनारे लगाकर सभी टहल रहे थे. इसी क्रम में भागलपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही अनियंत्रित ट्रक ने सड़क के किनारे खड़े होमगार्ड जवान सज्जो यादव (52 वर्ष) को कुचल दिया. इस दौरान ट्रक ने पुलिस के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
थाना पहुंचकर रोने लगे परिजन
घटना की जानकारी मृतक और जख्मी के परिजनों को मिलते ही सभी रजौन थाना पहुंच गए और परिजन रोने लगे. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार, थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान घटनास्थल पर पहुंचे. शव और क्षतिग्रस्त सरकारी पुलिस वाहन को थाना लाया. सहायक अवर निरीक्षक संतोष कुमार ठाकुर के बयान पर रजौन थाने में अज्ञात ट्रक चालक व मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा गया है.
यह भी पढ़ें-
Bharat Bandh: कृषि कानून के खिलाफ में भारत बंद, बिहार के आरा में माले ने किया सड़क जाम
Road Accident: मॉर्निंग वॉक पर निकले दो भाइयों को ट्रक ने कुचला, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)