बिहार: ड्यूटी के दौरान होमगार्ड के जवान की मौत, ठंड की वजह से खराब हुई थी तबीयत
थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि इंद्रपुरी थाना अंतर्गत विश्रामपुर गांव निवासी हरिमोहन दुबे अग्निशामक सेवा में गृह रक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त थे, जिनकी बीते रात्रि ठंड लगने से अचानक तबीयत बिगड़ गयी. वहीं, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के तिलौथू में शुक्रवार को ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड के जवान की मौत हो गई. मृतक जवान हरिमोहन दूबे तिलौथू थाना में तैनात थे और अग्निशमक टीम में पदस्थापित थे. बता दें कि बीते दिनों ड्यूटी के दौरान अचानक ठंड लगने की वजह से उसकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई थी.
सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और होमगार्ड जवान को बेहतर इलाज के लिए नारायण मेडिकल कॉलेज जमुहार ले गए, जहां चिकित्सकों ने हालात बिगड़ती देख उन्हें बनारस रेफर कर दिया. लेकिन बनारस ले जाने के दौरान रास्ते में ही होमगार्ड के जवान हरिमोहन दूबे की मौत हो गई.
इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि इंद्रपुरी थाना अंतर्गत विश्रामपुर गांव निवासी हरिमोहन दुबे अग्निशामक सेवा में गृह रक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त थे, जिनकी बीते रात्रि ठंड लगने से अचानक तबीयत बिगड़ गयी. ऐसे में उनके परिजनों को इसकी सूचना दी गई. इसके बाद परिजन उन्हें तत्काल नारायण मेडिकल अस्पताल ले गए. हालांकि, काफी कोशिशों के बाद भी उनकी मौत हो गई.
इधर, मृतक के परिजन ओम प्रकाश पांडे ने बताया कि तिलौथू थाना अध्यक्ष ने उन्हें फोन पर सूचना दी कि ड्यूटी के दौरान मृतक को ठंड लग गई है और तबीयत काफी बिगड़ गई है. सूचना के बाद वे लोग थाने पहुंचे और मृतक बेहतर इलाज के लिए अस्पताल ले गए लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें -
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे बोले- कोरोना संक्रमण रोकने में रस औषधियां विशेष रूप से प्रभावकारी अरुणाचल प्रदेश में BJP ने JDU को दिया बड़ा झटका, RJD ने कहा- संभल जाइये नीतीश जी, कहीं.....