बिहार: गृह मंत्री अमित शाह शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल, जेपी नड्डा के साथ स्पेशल फ्लाइट से पहुंचेंगे पटना
बिहार विधानसभा चुनाव के चुनावी सभाओं से दूर रहे गृह मंत्री अमित शाह भी आज सीएम नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
पटना: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार आज शाम सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शाम 4:30 बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ ही कई मंत्री भी शपथ लेंगे. इधर, बिहार विधानसभा चुनाव के चुनावी सभाओं से दूर रहे गृह मंत्री अमित शाह भी आज सीएम नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
मिली जानकारी अनुसार दोपहर 1 बजे बाद अमित शाह स्पेशल फ्लाइट से पटना आएंगे. उनके साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीएल संतोष भी पटना आएंगे. इधर, बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फड़नवीस और भूपेंद्र यादव पहले से ही पटना में मौजूद है.
इसके पहले कब-कब बिहार के मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार-
बिहार की राजनीति में अपनी एक अलग धुरी तय करने वाले नीतीश कुमार सातवीं बार राज्य की सत्ता की अगुआई करेंगे और मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
1. पहली बार नीतीश कुमार सबसे पहले 3 मार्च 2000 में मुख्यमंत्री बने थे, लेकिन बहुमत न होने के कारण सात दिन बाद उनकी सरकार गिर गई थी.
2. दूसरी बार नीतीश कुमार ने 24 नवंबर 2005 में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
3. तीसरी बार 26 नवंबर 2010 को नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने थे.
4. चौथी बार नीतीश कुमार 22 फरवरी 2015 को मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ लिए थें.
5. पांचवी बार नीतीश कुमार राजद के साथ गठबंधन में 20 नवंबर 2015 को मुख्यमंत्री बने थे.
6. छठी बार आरजेडी से गठबंधन टूटने के बाद बीजेपी के साथ एनडीए के गठबंधन में 27 जुलाई 2017 को मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार शपथ लिया था.
बताते चलें कि एनडीए विधानमंडल दल की बैठक में एक बार फिर मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार का नाम तय हो चुका है और जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि नीतीश कुमार कल यानी सोमवार को सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे.
यह भी पढ़ें-
नीतीश कुमार का शपथग्रहण समारोह आज, अमित शाह और जेपी नड्डा भी होंगे शामिल बिहार: पहली बार एनडीए सरकार में मोदी के बिना शपथ लेंगे नीतीश कुमार