गया: बिहार के गया जिले में बीएमपी की महिला सिपाही को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाले होमगार्ड के जवान को गिरफ्तार किया गया है. महिला जवान ने जिले के महिला थाना में 17 नवंबर,2021 को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. बता दें कि आरोपित होमगार्ड जवान गोविंदा आनंद मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के कलेर गांव का रहने वाला है.


कागजी कार्रवाई के बाद भेज दिया गया जेल


महिला जवान द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि गोविंदा ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाते हुए कहा था वो उससे शादी करेगा. हालांकि, जब पीड़िता ने शादी करने को कहा तो वह बार बार किसी बहाने से बचता रहा. इसी बीच वह होमगार्ड बन गया और उसे गया के विष्णुपद में पदस्थापित किया गया. होमगार्ड बनने के बाद शादी के लिए वह महिला जवान से 10 लाख दहेज की मांग करने लगा. ऐसे में महिला ने उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. प्राथमिकी के आधार पर महिला थानाध्यक्ष रविरंजना ने आरोपी गोविंदा आनंद को गुरुवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया, जिसे कागजी कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है.


Gopalganj News: ससुराल में साली को देख डोली जीजा की नीयत तो कर ली शादी, दो पत्नियों के चक्कर में हो गया 'कांड'


विष्णुपद थाना में पदस्थापित था आरोपी


इस संबंध में एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि पीड़ित बीएमपी महिला जवान झारखंड में पदस्थापित है. वहीं, आरोपी होमगार्ड जवान विष्णुपद थाना में पदस्थापित था, जिसे जेल भेज दिया गया है. इस मामले में पीड़िता चांदनी कुमारी ने महिला थाना में कांड संख्या 43/21 दर्ज कराया था, जिसमें आईपीसी की धारा-376, 493, 504, 509, 34 और 3/4 दहेज अधिनियम तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. महिला सिपाही वर्तमान में झाझा में पदस्थापित है. 


यह भी पढ़ें -


Samaj Sudhar Abhiyan: गोपालगंज में नीतीश कुमार ने याद दिलाया ‘शराबकांड’, कहा- शराब पियोगे तो मर जाओगे


Bihar News: पटना शहर में 40 जगहों पर बनाए जाएंगे ई-टॉयलेट, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 4.30 करोड़ रुपए होंगे खर्च